CUET UG 2024 Registration Date Extended: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2024 (Common University Entrance Test) के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. अब 31 मार्च तक छात्र आवेदन कर सकेंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 46-सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, 36-स्टेट यूनिवर्सिटीज, 20-डीम्ड यूनिवर्सिटीज और 105-प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आगामी 31-मार्च तक बढ़ा दी गई है.
सीयूईटी-यूजी 2024 के आवेदन की तारीख बढ़ी
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आवेदन करने का अंतिम समय 31 मार्च की रात 9:50 बजे तक है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) अध्यक्ष जगदीश कुमार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जानकारी उपलब्ध है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि छात्रों ने आवेदन की तारीख बढ़ाने का अनुरोध किया था. छात्रों के अनुरोध को देखते हुए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी गयी. सीयूईटी-यूजी की प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 15-मई से हाइब्रिड मोड पर प्रस्तावित है.
देव शर्मा ने बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया जैसे संस्थान अंडर-ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन सीयूईटी-यूजी के आधार पर देते हैं. उन्होंने बताया कि सीयूईटी, 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट पर पार्टिसिपेटिंग-इंस्टीट्यूट्स की सूची में यूजीसी-फंडेड सेंट्रल-यूनिवर्सिटीज, स्टेट यूनिवर्सिटीज, सरकारी एवं प्राइवेट हायर एजुकेशन-संस्थान शामिल हैं. सीयूईटी-यूजी के आधार पर अंडर-ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश की 'सिंगल विंडो स्कीम' छात्रों को अन्य कई बेहतरीन विकल्प उपलब्ध कराती है.
13 भाषाओं में हाइब्रिड-मोड पर होगा आयोजन
उन्होंने बताया कि सीयूईटी-2024 का आयोजन 13-भाषाओं में हाइब्रिड-मोड पर किया जाएगा. एमसीक्यू-बेस्ड आधारित एग्जामिनेशन पेपर में कुल तीन-भाग होंगे. एग्जामिनेशन-पेपर के प्रथम भाग में लैंग्वेज-टेस्ट होगा. इस सेक्शन के कुल 50-प्रश्नों में से छात्रों को 40-प्रश्न हल करने होंगे. द्वितीय भाग में सब्जेक्ट-स्पेसिफिक होगा.
इस सेक्शन में भी कुल 50-प्रश्नों में से 40-प्रश्न हल करने होंगे. सेक्शन-1 एवं सेक्शन-2 की समय सीमा 45-मिनट निर्धारित की गई है. तृतीय भाग जनरल-सेक्शन होगा.
सफलता के लिए छात्र जान लें क्या होगा जरूरी?
इस सेक्शन में कुल उपलब्ध 60-प्रश्नों में से छात्रों को 50-प्रश्न 45-मिनट में हल करने होंगे. देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार प्रश्नों का स्तर 12वीं-बोर्ड एनसीईआरटी-सिलेबस का होगा. सीयूईटी-यूजी में सफलता के लिए छात्रों को विषय-विशेष का ज्ञान, करंट-अफेयर्स और भाषा की अच्छी समझ भी होना आवश्यक है.
सीयूईटी-यूजी प्रवेश-परीक्षा के एग्जामिनेशन-पैटर्न में करंट-अफेयर्स, न्यूमेरिकल-एबिलिटी, क्वांटिटेटिव-रीजनिंग इत्यादि को महत्व दिया गया है.
करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला, BJP और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर