Udaipur: गोवा की आजादी के 60 साल होने पर उदयपुर में जश्न, तीन दिनों तक दिखेंगी सांस्कृतिक झलकियां
उपनिदेशक सक्सेना के मुताबिक अहमदाबाद से शुरू हुआ राष्ट्रव्यापी उत्सव अब दूसरे चरण में प्रवेश कर झीलों के शहर उदयपुर में आ गया है. गोवा @60 का आयोजन 16 सितंबर से 18 सितंबर तक सेलिब्रेशन मॉल में होगा.
गोवा की आजादी के 60 साल होने (Goa Liberation Day) पर झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में आज से बड़ा जश्न शुरू हुआ है. तीन दिनों तक गोवा की सांस्कृतिक झलकियां देखने को मिलेंगी. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि गोवा पहले पुर्तगाल का एक उपनिवेश था. पुर्तगाली शासन से मुक्ति के 60 वर्ष पूरा होने पर बहुआयामी विकास का उत्सव मना रहा है. गोवा की आजादी के 60 साल पूरा होने पर लेकसिटी में आज से गोवा @60 का आयोजन किया जा रहा है. गोवा @60 आयोजन के तहत उदयपुरवासियों और पर्यटकों को गोवा का रहन सहन, पहनावा, खानपान और डांस दिखाई देगा.
गोवा की आजादी के 60 साल होने पर जश्न
उपनिदेशक सक्सेना के मुताबिक अहमदाबाद से शुरू हुआ राष्ट्रव्यापी उत्सव अब दूसरे चरण में प्रवेश कर झीलों के शहर उदयपुर में आ गया है. गोवा @60 का आयोजन 16 सितंबर से 18 सितंबर तक सेलिब्रेशन मॉल में होगा. उत्सव 9 सितंबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक वाराणसी, मदुरै, तिरुवनंतपुरम और मैसूर जैसे शहरों में जारी रहेगा. आज उदयपुर और राजस्थानवासियों को विभिन्न लाइव कार्यक्रमों के माध्यम से गोवा की संस्कृति और परंपराओं की झलक मिली. गोवा के स्वदेशी ‘बैंड दी क्लिक्स, स्टील’ के साथ-साथ “गोवान डांस ट्रूप” का प्रदर्शन आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा. ‘दी किंग मोमो-फेस ऑफ गोवा कार्निवल‘ की प्रसिद्ध परेड भी हुई.
Rajasthan News: राजस्थान में विकसित होंगी 66 गर्ल फ्रैंडली ग्राम पंचायत, ये है गहलोत सरकार का मकसद
रंगारंग उत्सव झीलों के शहर उदयपुर में शुरू
गौरतलब है कि गोवा सरकार ने मुक्ति की डायमंड जूबली (हीरक जयंती) सफलतापूर्वक पिछले साल मनाई. 19 दिसंबर को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुए थे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ. भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था. गोवा को 14 साल बाद 19 दिसंबर को आजादी मिली. इसलिए 19 दिसंबर को गोवा में मुक्ति दिवस मनाया जाता है. पूरी दुनिया में गोवा खूबसूरत बीचेज, नाइट लाइफ, वॉटर स्पोर्ट्स, फूड्स वगैरह के लिए मशूहर है.
Rajasthan News: ओसियां विधायक और कलेक्टर में तकरार! लेटर ट्वीट कर एमएलए ने सिस्टम पर कसा तंज