Barmer: किसान के खेत से 9 कट्टा जीरे की चोरी, बाड़मेर पुलिस ने किया खुलासा, चोर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार
Rajasthan Crime News: एसपी ने बताया कि बाड़मेर के सेवड़ा थाने में भंवार गांव निवासी वासन खान ने 25 मार्च को रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया कि 24 मार्च की रात 9 कट्टे जीरे की चोरी हो गई.
Barmer Crime News: बाड़मेर के सेवड़ा थाना क्षेत्र में जीरे की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोर गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 9 कट्टे जीरा भी बरामद किया है. जीरे की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 50 हजार बताई जा रही है. पुलिस चोरों से अन्य चोरी की वारदात के बारे में भी पूछताछ कर रही है. चोर गैंग के सदस्यों ने किसान के खेत में रखे जीरे को पार कर दिया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरों को हवालात पहुंचा दिया है.
9 कट्टे जीरे की चोरी का खुलासा
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि बाड़मेर के सेवड़ा थाने में भंवार गांव निवासी वासन खान पुत्र कबीर खान ने 25 मार्च को रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया कि 24 मार्च की रात खेत में 9 कट्टे जीरे की चोरी हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की. चोरी का खुलासा करने के लिए सेवड़ा थाना अधिकारी हनसा राम के नेतृत्व में टीम बनाई टीम बनाई गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चोरों के पदचिन्ह देखे और आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस मुखबिर और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से चोरों तक पहुंचने में कामयाब रही.
चोर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार
पूजासर सेवड़ा के रहने वाले उम्र खान पुत्र सज्जन खान, हसन खान पुत्र अमीर खान, माखन खान पुत्र इलियास खान और दयालराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपियों ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. कड़ाई से पूछताछ में आरोपी टूट गए और चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 9 कट्टे जीरे भी बरामद कर लिए. बरामद किए गए जीरे की कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. चोरी में इस्तेमाल किए लिए गए वाहन को भी जब्त किया गया है. आरोपियों से अन्य चोरी की वारदात के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.
Udaipur: IPL सट्टेबाजी का भंडाफोड़, उदयपुर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष समेत 7 गिरफ्तार, 14 मोबाइल जब्त