Jodhpur News: राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर के अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीज के साथ डॉक्टर की लापरवाही के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. एक ओर जहां मौसम बदलने के साथ ही छोटे बच्चों में खांसी, जुकाम, बुखार और निमोनिया से ग्रसित मरीज लगातार अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं जोधपुर के उम्मेद अस्पताल के शिशु विभाग की इमरजेंसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उम्मेद अस्पताल में पर्ची काटने से इनकार करते देखा जा रहा है. इस दौरान डॉक्टर इमरजेंसी में बीमार बच्चों को चेकअप करने से मना करते नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो पर सीडब्ल्यूसी की टीम ने संज्ञान लिया और अस्पताल पहुंची और छोटे बच्चों के उपचार में लापरवाही बरतने के प्रकरण में संज्ञान लेते हुए. अस्पताल प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें की स्वास्थ विभाग राजस्थान की ओर से मौसमी बीमारियों को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है.
अस्पताल में दिखी डॉक्टर की तानाशाही
सीडब्लूसी अध्यक्ष विक्रम चेतन सरगरा ने बताया कि एक शख्स अपने बीमार बच्चे को चेकअप करवाने अस्पताल आया था. इस दौरान अस्पताल में पर्ची काटने वाले कर्मचारी सरवन चौधरी ने पर्ची काटने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही मरीजों को वहां से चले जाने के लिए कहा गया. वहीं जब उससे इसका कारण पूछा गया तो उसने इसके लिए डॉक्टर को जिम्मेवार बताया. उसका कहना है कि डॉक्टर के कहने के अनुसार ही उसने पर्ची काटने से इंकार किया था.
फिलहाल सीडब्लूसी की टीम ने इस मामले को अतिसंवेदनशील मानते हुए अस्पताल प्रशासन से इस पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण मांगा है. इसके साथ ही सीडब्लूसी की टीम ने उम्मेद अस्पताल अधीक्षक अफजल खान के एक घंटे देरी से अस्पताल पहुंचने पर नाराजगी भी जाहिर की है.
बच्चे के इलाज से डॉक्टर ने किया मना
शिकायतकर्ता राजेंद्र बिश्रोई ने बताया कि वह अपनी 4 साल बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचा था. जैसे ही वह पर्ची काउंटर पर पहुंचा तो कर्मचारी ने पर्ची काटने वाले से साफ इंकार कर दिया. पर्ची नहीं बनवाने का कारण पूछने पर उसे बताया गया कि 3 बजे तक ही अस्पताल में मरीज की जांच की जाती है. उस दौरान कई मरीज अस्पताल में मौजूद थे. इस दौरान एक महिला अपने 2 साल के छोटे बच्चे को लेकर पहुंची थी. जब डॉक्टर और पर्ची काटने वाले ने मना कर दिया तो वह महिला अपने बच्चे को लेकर अस्पताल से चली गई. इसका वीडियो उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिस पर सीडब्ल्यूसी की टीम ने तुरंत कार्रवाई की, जिसके चलते उनके बच्चे को डॉक्टर ने चेक किया.
मामले की हो रही जांच
उम्मेद अस्पताल के शिशु विभाग के आरएमओ प्रदीप चौधरी ने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लिया गया है कि आखिर किसकी अनुमति से मरीज को देखने से इंकार किया गया और मरीजों की पर्ची काटने से मना किया गया. उनका कहना है कि शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर के मना करने पर पर्ची काटने वाले ने पर्ची काटने से इनकार किया है, अब हम मामले की पूरी जांच करके इस पर कार्रवाई करेंगे.
सीडब्लूसी अध्यक्ष विक्रम चेतन सरगरा, महिला सदस्य बबीता शर्मा, सदस्य जय भाटी, सदस्य अनिल मरवण की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उम्मेद अस्पताल के शिशुगृह पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की गई. जिला अस्पताल के अधीक्षक अफजल खान से पर्ची नहीं काटने और बच्चे को चेक नहीं करने के प्रकरण में स्पष्टीकरण मांगा गया.
यह भी पढ़ेंः
Bharatpur: चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को 1 साल की सजा, 55 लाख का जुर्माना भी लगा