Cyber Crime: मोबाइल पर आने वाले 'हाय हेलो' मैसेज से सावधान! इस तरह ठगों के जाल में फंस सकते हैं आप
Online Scam News: निगरानी के दौरान रात 12:00 बजे एक युवक सिकंदरा रोड स्थित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एटीएम के सामने खड़ा दिखाई दिया. पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की.
![Cyber Crime: मोबाइल पर आने वाले 'हाय हेलो' मैसेज से सावधान! इस तरह ठगों के जाल में फंस सकते हैं आप Cyber crime Dausa Police arrested Accused with 3 lakh rupees 5 ATM cards one QR Code Scanner ANN Cyber Crime: मोबाइल पर आने वाले 'हाय हेलो' मैसेज से सावधान! इस तरह ठगों के जाल में फंस सकते हैं आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/2eec8c4d4e58f358b158d2e8cdc4f0ee1681638411257211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cyber Crime News: मोबाइल पर 'हाय हेलो' का रिप्लाई करना आपको भारी पड़ सकता है. आप खूबसूरत लड़की की डीपी देखकर झांसे में आ सकते हैं. इंटरनेट के जमाने में सब कुछ डिजिटल हो रहा है. साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर दोस्ती की आड़ में अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर सकते हैं. दौसा जिले के बांदीकुई पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार कर 5 एटीएम कार्ड, एक क्यूआर कोड स्कैनर और 3.50 लाख रुपये बरामद किए हैं.
एसपी संजीव नैन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान की कड़ी में आज सूचना पर पुलिस ने पूर्ण सिंह मीणा पुत्र धर्म सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है.
मोबाइल पर आनेवाले 'हाय हेलो' मैसेज से सावधान!
आरोपी थाना मंडावर जिला दौसा का रहने वाला है. पुलिस को ठगी के बाद बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करवाकर एटीएम से नकदी निकासी की जानकारी मिली. बांदीकुई क्षेत्र में एटीएम से पैसे निकासी की सूचना पर एएसपी लालचंद कयाल, सीओ उदय सिंह मीणा, एसएचओ नरेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर निगरानी रखी गई. निगरानी के दौरान रात 12:00 बजे एक युवक सिकंदरा रोड स्थित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एटीएम के सामने खड़ा दिखाई दिया. पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया.
अपराधियों की तरफ से जाल बुनने की होती शुरुआत
पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. तलाशी में 5 एटीएम कार्ड, क्यू आर कोड स्कैनर और नकदी मिलने पर सख्ती से पूछताछ में सेक्सटॉर्शन की रकम होना बताया. एसपी नैन ने बताया कि साइबर ठग अनपढ़ और बेरोजगार लोगों को झांसे में लेकर प्राप्त सिम से बैंक खाते खुलवाते हैं.
अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर चेक बुक हासिल कर लेते हैं. सिम से व्हाट्सएप अकाउंट बना महिला की डीपी लगाते हैं. ट्रूकॉलर पर भी लड़की का नाम प्रदर्शित करते हैं. उसके बाद शुरू होता है हाय हेलो से ऑनलाइन ठगी का खेल. कुछ समय बाद वीडियो कॉलिंग कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम की डिमांड करते हैं. इज्जत के डर से ज्यादातर लोग साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग का शिकार हो जाते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)