Rajasthan: साइबर फ्रॉड को अंजाम देने वाला गिरोह पकड़ाया, 2000 करोड़ से अधिक की ठगी का पर्दाफाश
Rajasthan Crime: श्रीगंगानगर में एक साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ है जिसमें 2000 करोड़ से अधिक रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है. आरोपी अजय आर्य को गिरफ्तार किया गया है

Rajasthan News: राजस्थान में साइबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिसे लेकर यहां पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है. श्रीगंगानगर जिले में एक ऐसे ही साइबर फ्रॉड की घटना का खुलासा हुआ है. जिसमें 2000 करोड़ से अधिक रुपये की ठगी का पर्दाफाश किया गया है. इस ठग का सरगना करोड़ों रुपये की संपत्ति का मालिक है.
जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर थाना सदर पुरानी आबादी और साइबर सेल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है. 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक के साइबर फ्रॉड का खुलासा कर सरगना अजय आर्य पुत्र लाजपत निवासी अंबिका सिटी श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया है. आरोपी और इसके साथियों के विरुद्ध प्रतिबिंब पोर्टल पर साइबर फ्रॉड की हजारों शिकायतें दर्ज हैं और यह कैप्प्मोरेफस कंपनी का डायरेक्टर मुख्य सरगना है.
पुलिस ने क्या बताया?
इस मामले में एसपी गौरव यादव ने बताया कि कर्नाटक निवासी कांटेप्पा बाबू चव्हाण ने थाना पुरानी आबादी में एक परिवाद दिया कि अजय आर्य और उसके साथी कैप्प्मोरेफस कम्पनी में लाखों रुपये का निवेश करवाकर विजयपुरा, इंगलागी, कर्नाटक में हजारो लोगों के साथ करीब 2 हजार करोड़ रुपये का साईबर फ्रॉड करके वहां से फरार होकर श्रीगंगानगर आ गए. आरोपी अजय आर्य के अम्बिका सीटी-2 स्थित आलीशान मकान पर दबिश दी गई.
तलाशी ली गई तो दस लाख नगद, 3 सीपीयू, 6 मोबाइल फोन, 8 एटीएम कार्ड, 3 पैन कार्ड, करीब 85 लाख रुपये की लक्जरी कार व साइबर फ्रॉड संबंधी अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. जिसके आधार पर आरोपी अजय आर्य को गिरफ्तार किया गया. आरोपी अजय के मोबाइल नम्बर व बैंक खाते के खिलाफ प्रतिबिम्ब पोर्टल पर 7 साइबर शिकायत दर्ज होनी पाई गई. जिनमें से एक शिकायत को खोल कर चेक किया तो उस खाते से 75 अन्य खातों पर साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज होनी पाई गई. इन खातों में एक खाते का विश्लेषण किया तो उस पर करीब 76 हजार ऑनलाइन शिकायतें दर्ज होनी पाई गईं.
दुबई भाग गया था आरोपी
आरोपी करीब 2 हजार करोड़ रुपये का निवेश कंपनी में करवाकर जून 2023 में अचानक से कम्पनी बन्द कर दुबई फरार हो गये. करीब दो माह पहले परिवादी कांटेप्पा बाबू चव्हाण और अन्य को इन्होंने राजीनामा के लिए श्रीगंगानगर बुलाया. जहां उन्हें धमकी दी गई. परिवादियों के अनुसार आरोपियों ने इस ठगी के पैसे से बहुत से आलीशान मकान, लग्जरी गाड़ियां व प्लांट्स देश में विभिन्न स्थानों पर खरीदे हुये हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में अब लिव-इन रिलेशनशिप का कराना होगा रजिस्ट्रेशन, जान लें हाई कोर्ट का नया आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

