Rajasthan: भरतपुर में साइबर अपराध पर शिकंजा कसने की तैयारी, एसपी ने किया साइबर थाने का शुभारंभ
भरतपुर मेंराज्य सरकार की घोषणा के मुताबिक साइबर थाने का शुभारंभ हो गया है. जिले के अन्य क्षेत्रों में साइबर अपराध की घटना होने पर संबंधित थाने में मामला दर्ज होगा लेकिन जांच साइबर थाना करेगा.
Bharatpur Cyber Police Station: भरतपुर में साइबर अपराधी पुलिस को चकमा नहीं दे सकेंगे. जिला मुख्यालय में साइबर थाना खुल गया है. महिला थाना के पास बनी पुलिस की नई बिल्डिंग में साइबर क्राइम संचालित होगा. राजस्थान सरकार की जिला मुखालय पर साइबर थाना खोलने की योजना के तहत कवायद की गई है. गौरतलब है की भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र में साइबर अपराध अधिक होते हैं. मेवात इलाके में देश की 15 राज्यों की पुलिस आये दिन साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश देती रहती है. साइबर थाने में शहर के साइबर क्राइम संबंधित मामले दर्ज किये जायेंगे. जिले के अन्य क्षेत्रों में साइबर अपराध की घटना होने पर मामला क्षेत्रीय थाने में दर्ज होगा लेकिन जांच साइबर थाना करेगा.
भरतपुर में साइबर थाने का हुआ शुभारंभ
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह का कहना है कि राज्य सरकार की घोषणा के मुताबिक सभी जिलों में साइबर थाना खोला जा रहा है. उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम के मामले विशेष रूप से मेवात इलाके में अधिक हैं और साइबर थाना खुलने से साइबर क्राइम को रोकने में काफी फायदा मिलेगी. मेवात क्षेत्र से OLX पर टटलूबजी यानी लोगों के साथ ठगी की जा रही है. ठगी के शिकार स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराते हैं और पुलिस फोन की लोकेशन ट्रेस कर मेवात इलाके में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर साथ ले जाती है.
साइबर अपराध पर ऐसे कसेगा शिकंजा
भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ओएलएक्स पर गाड़ी बेचने का विज्ञापन देकर और आजकल सेक्सटॉर्शन के जरिये ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में होनेवाली साइबर क्राइम की घटना का रजिस्ट्रेशन स्थानीय थाने में ही दर्ज होगा. लेकिन जिले में साइबर अपराध मामले की जांच साइबर थाना ही करेगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आईटी में एक्सपर्ट साइबर क्राइम की जांच करेंगे.