उदयपुर: जिले की सलूम्बर विधानसभा सीट से विधायक अमृत लाल मीणा के बेटे का एक अश्लील वीडियो बनाया दिया गया है.इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कुछ लोगों ने उनसे रुपये की भी मांग की है.उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. विधायक के बेटे ने इस मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपने परिचितों को सावधान कर दिया था.
किस विधायक के बेटे के साथ हुई घटना
सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा के बेटे का नाम अविनाश मीणा है.वीडियो अविनाश मीणा का बनाया गया है. उसे वायरल करने की धमकियां दी जा रही हैं.पुलिस थाने में जब मामला पहुंचा तो सभी पुलिस जांच में जुट गई है.दरअसल आपने अब तक कई प्रकार के साइबर फ्रॉड के बारे में सुना होगा लेकिन इसमें सबसे ज्यादा होने वाला एक साइबर फ्रॉड है की व्हाट्सअप पर किसी अननोन नम्बर से वीडियो कॉल आना.जैसे ही आप कॉल उठाते हैं सामने एक न्यूड युवती होती है.फिर वह स्क्रीन रिकॉर्डर से वीडियो बना लेती है.इसी प्रकार की ठगी विधायक बेटे के साथ की गई है.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार सलूंबर विधायक के बेटे अविनाश मीणा को सोशल मीडिया पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से लड़की की आईडी बनाकर ठगी करने वालों ने नंबर मांगे.अविनाश ने अपने नंबर नहीं देकर ठग से नंबर मांगे.दिए गए नंबर पर अविनाश ने कॉल किया तो ठग ने कॉल काट दिया और नंबर सेव कर वीडियो कॉल किया. वीडियो कॉल में एक लड़की नग्न होकर अश्लील हरकतें करने लगी.वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर उस वीडियो को एडिटिंग कर अविनाश से रुपए की मांग करने लगे. अविनाश ने बताया कि उसने रुपए देने से मना कर दिया तो ठग ने मैसेज कर बदनाम करने की धमकी दी.रुपये नहीं देने पर सोशल मीडिया पर जुड़े मित्रों को वीडियो भेज दिया.पेमेंट नहीं देने पर यू-ट्यूब पर भी वीडियो वायरल करने की धमकी दी.अविनाश ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर इस घटना के बारे में दोस्तों, परिचितों को आगाह किया.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: महंत महेश्वरदास ने दिया जातिवाद खत्म करने का संदेश, बोले- ये सनातन धर्म को कर रहा कमजोर