Rajasthan News: राजस्थान में बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का कहर देखने को मिल रहा है. अजमेर सहित कई इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना कोटा दौरा रद्द कर दिया और सीएम मंगलवार को जालौर में बिपरजॉय प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.


ये है सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह नौ बजे जयपुर से रवाना होंगे. वहीं इसके बाद करीब दस बजे सीएम बाड़मेर की उत्तरलाई हवाई पट्टी पहुंचेंगे. यहां से करीब 11 बजे मुख्यमंत्री चौहटन पहुंचेंगे और बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए बिपरजॉय चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके बाद एक बजे जालौर के सांचौर पहुंचेंगे और बिपरजॉय से प्रभावित लोगों के मिलेंगे. यहां से मुख्यमंत्री सिरोही के आबूरोड जाएंगे और फिर जालौर जाएंगे. यहीं पर सीएम रात्रि विश्राम करेंगे.


कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
राजस्थान के जालोर, सिरोही और बाड़मेर जिलों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से हुई भारी बारिश के कारण लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. एसडीआरएफ टीम ने 59 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिपरजॉय तूफान के कारण बनी परिस्थितियों को लेकर जालौर, सिरोही, बाड़मेर और पाली के जिलाधिकारियों से बात की. स्थिति नियंत्रण में हैं एवं लगातार निगरानी की जा रही है.


एसडीआरएफ के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि बिपरजॉय तूफान के मद्देनजर जालोर जिले के भीनमाल कस्बे की बाढ़ग्रस्त ओड बस्ती में फंसे कुल 39 लोगों को एसडीआरएफ टीम ने वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले के धौरीमन्ना कस्बे के निचले इलाकों में पानी भरने से घरों में फंसे 20 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.


ये भी पढ़ें


Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय से राजस्थान में कई जगह बाढ़ के हालात, इन जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी