Cyclone Biparjoy Effect: भरतपुर में बिपरजॉय का कहर, बारिश में मकान ढहने से एक की मौत और 8 लोग घायल
Cyclone Biparjoy: पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से शहर की सड़कों पर पानी भर गया. सवाई माधोपुर में लगभग 56 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर संभाग में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते भरतपुर , करौली, सवाई माधोपुर और धौलपुर जिले में पिछले 24 घंटे से रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से जहां शहर की सड़के तालाब में तब्दील हो गईं खेत लबालब हो गए हैं.
धौलपुर जिले में कच्चे पक्के मकान ढहने से एक युवक की मौत हो गई और करीब आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. धौलपुर जिले में मनिया,लुहारी,दयेरी,दुबेपुरा में मकान गिरने से हादसे हुए हैं.
पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश
बिपरजॉय तूफान के चलते भरतपुर संभाग के करौली, सवाई माधोपुर,धौलपुर,भरतपुर में सोमवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया था जो दोपहर होते-होते तेज बारिश में तब्दील हो गया. पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से शहर की सड़कों पर पानी भर गया. सवाई माधोपुर में लगभग 56 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
करौली में 86 एमएम बारिश दर्ज की गई है. शहर के मुख्य बाजारों में पानी भर जाने से लोगों की दिनचर्या खासी प्रभावित हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी बरसात के पानी से खेत लबालब हो गए.
बिजली बंद होने से जिले भर में इंटरनेट सेवाएं बाधित
धौलपुर जिले में लगातार रुक रुककर हो रही बारिश से जिले भर में रात को बिजली गुल रही जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. धौलपुर के बाड़ी उपखंड के जीएसएस पर जलभराव होने से विद्युत सप्लाई को बंद किया गया. बिजली बंद होने से जिले भर में इंटरनेट सेवाएं बाधित रही और लोगों को मोबाइल चार्ज करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. बारिश से जिले के नाले तालाब और एनीकटों में पानी आ चुका है.
बारिश के दौरान धौलपुर जिले के सबसे बड़े अस्पताल की बिजली गुल रही जिससे मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश से ग्रामीण अंचलों में दर्जनभर पेड़ टूट गए और पोल उखड़ जाने से बिजली की सप्लाई बंद रही.
बिपरजॉय चक्रवाती तूफ़ान को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट के बाद जिला कलेक्टर ने भी सभी उपखण्ड अधिकारियों को क्षेत्र में नजर बनाये रखने के निर्देश दिए हैं जिससे कोई अनहोनी न हो. एसडीआरएफ की एक कम्पनी भरतपुर में अलर्ट है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें: Bharatpur Gang Rape: नाबालिग से गैंग रेप केस में 3 दोषियों को 20-20 वर्ष कारावास की सजा, अगवा कर ले गए थे आरोपी