Cyclone Biparjoy Impact In Rajasthan: अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय (Biparjoy) के असर से राजस्थान (Rajasthan) के कुछ हिस्सों में पिछले दो दिनों में अत्यधिक भारी बारिश होने के कारण हुए हादसों में सात लोगों की मौत हो गई.एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मंगलवार और बुधवार को होने वाला बूंदी (Bundi), कोटा (Kota), झालावाड़ और दौसा का अपना दौरा रद्द कर दिया है.
मुख्यमंत्री मंगलवार और बुधवार को बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. गहलोत मंगलवार को बाड़मेर (Barmer), सिरोही (Sirohi) और जालोर (Jalore) जिले और बुधवार को पाली (Pali) और जोधपुर (Jodhpur) जिले का दौरा करेंगे. आपदा प्रबंधन और राहत विभाग के सचिव पीसी किशन ने कहा कि पिछले दो दिनों में बारिश जनित हादसों में सात लोगों की मौत हुई है.
ये जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं
उन्होंने कहा, 'सात में से चार मौतें राजसमंद में हुईं.”अधिकारी ने कहा कि जालोर, सिरोही, पाली और बाड़मेर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों ने पिछले दो दिनों में इन जिलों के विभिन्न स्थानों से 133 लोगों, राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों ने 123 लोगों और सेना के जवानों ने नौ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. किशन ने कहा 'करीब 15,000 लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.'
बिजली के 8,500 खंभे गिरे
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार लगभग 8,700 कच्चे घर और 2,000 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए तथा बिजली के 8,500 खंभे गिर गए. मौसम विभाग के अनुसार रविवार से सोमवार सुबह तक सिरोही के शिवगंज में 35 सेमी, टोंक के नगरफोर्ट में 31 सेमी, राजसमंद के देवगढ़ में 27 सेमी, राजसमंद के कुंभलगढ़ में 25 सेमी, राजसमंद के आमेट में 24 सेमी, राजसमंद में 22 सेमी और अजमेर में 16 सेमी बारिश दर्ज की गई.
अजमेर में सोमवार को सबसे अधिक 100.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम कार्यालय के अनुसार, मंगलवार के लिए किसी भी जिले के वास्ते कोई रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन सवाईमाधोपुर, बारां और कोटा जिलों के अलग-अलग इलाकों में अति भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बूंदी, टोंक, झालावाड़ और करोली जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
Cyclone Biparjoy: राजस्थान में बिपरजॉय का कहर! प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे CM अशोक गहलोत