Rajasthan News: राजस्थान में जालोर के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को बिपरजॉय चक्रवात के बाद भारी बारिश से एक मकान ढह गया. वहीं इस मकान से एक ही परिवार के तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं. दरअसल, बिपरजॉय तूफान के चलते जालौर समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.


थानाधिकारी बाबूलाल ने बुधवार को बताया कि बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के मूडी में अर्जुन सिंह राजपूत (70) उनकी पत्नी पवन कंवर (60), बेटी सोम कंवर (17) के शव मंगलवार शाम को ढहे मकान के मलबे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजे गये.


मलबे में दबने से पति-पत्नी और बेटी की मौत
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि 17 जून (शनिवार को) की रात को बिपरजॉय तूफान के दौरान अर्जुन सिंह का परिवार खेत पर बने कमरे के अंदर सो रहा था, उसी दौरान तेज हवा और बारिश होने से कमरे की दीवार गिर जाने से संभवत: पति-पत्नी और बेटी की मलबे में दबने से मौत हो गई थी. थानाधिकारी के अनुसार अर्जुन सिंह का परिवार खेत में बने कमरे में रह रहा था.


पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे शव
पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर शाम को एक चरवाहा की सूचना पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर मलबे को हटाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये. उन्होंने बताया कि इस संबंध सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मृग दर्ज कर जांच की जा रही है.


बता दें कि बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के चलते जालौर समेत राजस्थान के जिलों में भारी बारिश हुई. कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात हो गए. इसके बाद सेना को मोर्चा संभालना पड़ा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: पिछले 6 महीने में सातवीं बार भरतपुर आ रहे CM गहलोत, क्या हैं इसके सियासी मायने?