Cyclone Biparjoy Effect: अरब सागर (Arabian Sea) से उठे चक्रवाती तूफान को लेकर उदयपुर (Udaipur) संभाग के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बिपरजॉय (Biparjoy) के प्रभाव को लेकर प्रदेश की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कॉन्फ्रेंस ली और महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि कंट्रोल रूम स्थापित किया है और ग्राम पंचायत स्तर तक सोशल मीडिया के माध्यम से सावधानी बरतने की अपील जारी की गई है. इसी प्रकार सतर्कता बरतने से संबंधित स्थानों के चयन के साथ ही सेना और एनडीआरएफ (NDRF) के अधिकारियों से भी संपर्क बनाएं रखा है.

 

कलेक्टर मीणा ने बताया कि उदयपुर में तूफान से सर्वाधिक प्रभाव वाले क्षेत्र कोटड़ा, गोगुंदा और सायरा है. यहां तूफान के प्रभाव वाले दिनों में महंगाई राहत कैंप स्थगित रखे जाएंगे. प्रसाशन ने बताया कि बिपरजॉय तूफान का असर 15 जून की शाम को दिखने की संभावना है. ऐसे में अभी सतर्कता अपनाएं. इसके असर से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी. ऐसे में बाहर निकलने से बचें ताकि कोई क्षति ना पहुंचे. साथ ही जो खुले में कच्चे मकान में रहते हैं उनको सतर्कता रहने की जरूरत है. फिर भी किसी आपदा की स्थिति में कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं. लोगों हर संभव मदद की जाएगी. 

 

यह है मौसम विभाग की चेतावनी

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय फिलहाल ईस्ट सेंट्रल अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है और धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. 15 जून को सौराष्ट्र-कच्छ और आसपास के पाकिस्तान तट के ऊपर इसके बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना है. फिर यह उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर आगे बढ़ेगा और धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा.

 

16 जून को कमजोर पड़ेगा चक्रवात

16 जून को इसके कमजोर होकर दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है. 16 जून को इसके असर से जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में हवाओं की गति 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज होने की संभावना है.