Biporjoy in Rajasthan: गुजरात (Gujarat) में तबाही मचाने के बाद चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biporjoy) राजस्थान (Rajasthan) में दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा बिपरजॉय को लेकर चेतावनी जारी की गई है. विभाग ने चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव कारण दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, पाली, सिरोही, जालौर में अगले 48 घंटे में भारी बारिश के चेतावनी दी है. इस दौरान बाड़मेर में अब तक 70 एमएम बारिश हो चुकी है.


मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के अलावा जलभराव और बाढ़ आने की भी आशंका व्यक्त की है.  उन्होंने बताया है की राजस्थान में अगले 48 घंटों में 200 एमएम बरसात हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव के कारण राज्य में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है. जहां 16 और 17 जून को राज्य में कहीं अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है तो कुछ हिस्सों मे मूसलाधार बारिश की चेतावनी व्यक्त की गई है. 


अलर्ट के बाद SDRF और NDRF की टीमें तैनात


मौसम विभाग ने 17 जून को बाड़मेर, जोधपुर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि भीलवाड़ा, करौली, सवाई माधोपुर सीकर, टोंक, बीकानेर, नागौर में तेज गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद प्रशासन ने लोगों के बचाव के लिए उदयपुर, अजमेर, जोधपुर, जयपुर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर में राष्ट्रीय आपदा (SDRF) की आठ और किशनगढ़ और अजमेर में एनडीआरएफ (NDRF) की एक - एक कम्पनी को तैनात किया है. 


कैबिनेट मंत्री ने की ये अपील


राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने चक्रवात बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि, मौसम विभाग ने राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में अंधड़ और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आमजन से अपील है कि तेज हवा (आंधी) के समय सुरक्षित स्थान पर रहे और भारी बारिश जैसी किसी भी आपात स्थिति में जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और एक दूसरे की मदद करें.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने CM अशोक गहलोत को दी बहस की चुनौती, कहा- 'मैं उन्हें...'