Rajasthan: मुठभेड़ में घायल हुआ इनामी डकैत केशव गुर्जर, तीन राज्यों की पुलिस को 10 साल से थी तलाश
Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. तीन राज्यों का वांटेड डकैत पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है. पैर में गोली लगने के बाद केशव गुर्जर को पुलिस अस्पताल ले गई है.
Rajasthan News: धौलपुर के जंगलों में पुलिस की इनामी डकैत केशव गुर्जर से मुठभेड़ हो गई. पैर में गोली लगने से 1 लाख 15 हजार का इनामी घायल हो गया. घायल डकैत को पुलिस ने धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. डकैत केशव गुर्जर को तीन राज्यों की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि डकैत केशव गुर्जर की डांग क्षेत्र में छुपे होने की सूचना मिली थी. सूचना पर डांग के जंगलों में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
तीन राज्यों के वांटेड डकैत से पुलिस की मुठभेड़
सर्च ऑपरेशन चंबल के किनारे और सोने का गुर्जा क्षेत्र में चलाया गया. पुलिस अधीक्षक ने खुद सर्च ऑपरेशन की कमान संभाली. सर्च ऑपरेशन में कई थानों की पुलिस और एडीएफ की टीम का भी सहयोग मिला. एक लाख 15 हजार का इनामी डकैत केशव गुर्जर 10 साल से फरार चल रहा था. तीन राज्यों की पुलिस का मोस्ट वांटेड धौलपुर जिले के कुदिन्ना गांव का रहने वाला है. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया है कि केशव गुर्जर ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कई मुकदमों का वांछित है.
पैर में गोली लगने के बाद घायल हुआ केशव गुर्जर
तीनों राज्यों की तरफ से लगभग 1 लाख 15 हजार का इनाम रखा गया है. सोने का गुर्जा थाना इलाके में मौजूदगी की सूचना पर पुलिस की विभिन्न टीमों के साथ मिलकर कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया. कांबिंग ऑपरेशन में डकैत गिरोह की पुलिस से आमने-सामने मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान केशव गुर्जर के पैर में गोली लगी.
केशव गुर्जर के साथी मौके से भागने में सफल हो गए हैं. पुलिस तलाश कर रही है. घटनास्थल से एक पचफेड़ा और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं. पुलिस का सर्च ऑपरेशन देर रात से जारी है.