Jaipur News: राजस्थान में गर्मी बढ़ने के कारण दूध की किल्लत लगातार बढ़ रही है. अब गर्मी में शहर में हो रही दूध की किल्लत को खत्म करने के लिए दूध की खरीद मूल्य में 2.40 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. दूध की खरीद मूल्य में बढ़ोतरी के बाद अधिकारियों का दावा है कि दूध की कमी नहीं होगी. दाम में बढ़ोतरी के बाद अब पशुपालकों को 6 फैट के दूध पर 49 रुपये प्रति लीटर के जगह 51.40 रुपये प्रति लीटर मिलेंगे.


21 मई से लागू हो जाएगी नई दरें
डेयरी पहले दूध खरीद पर 710 प्रति किलोग्राम फैट के साथ  रुपये बोनस 5 रुपये सरकार दे रही थी. अब रेट बढ़ाकर 750 रुपये प्रति किलोग्राम फैट कर दी गई है. इसके साथ अनुदान मिलेगा. नई दरें 21 मई से दूध खरीद से लागू होगी. दूध के कमी के मामले में 5 रुपये अधिक देकर निज डेयरियां खरीद रहे थे.


पशुपालकों के एसएनएफ की वजह दूध कटौती पर भी जयपुर डेयरी ने अब राहत दे दी है. डेयरी अब 5.5 एसएनएफ की जगह 8.4 एसएनएफ आने के बाद समितियों के दूध मूल्य में कटौती करेगी. इसके बाद भी 40 पैसे लीटर की जगह सिर्फ 20 पैसे लीटर की कटौती होगी.   


RCDF ने गंभीरता से लिया मामला
दूध की कमी के मसले पर बुधवार को आरसीडीएफ एमडी सुधमा अरोड़ा गंभीर नजर आई. सुबह जयपुर डेयरी चेयरमैन ओम प्रकाश पूनिया और एमडी चांदमल वर्मा के साथ पूरे मामले को लेकर बैठक की. इसमें तुरंत दरें बढ़ाने का निर्णय निर्देश दिए गए. बैठक के बाद डेयरी एमडी ने दूध खरीद की दरें बढ़ाने के लिए आरसीडीएफ एमडी को प्रस्ताव भेजा, जिसे एमडी ने शाम को स्वीकृति जारी कर दी.


यह भी पढ़ें:


Jodhpur Discom: बिजली काटने का डर दिखाकर आ रहे हैं बिल के फर्जी कॉल और मैसेज, धोखाधड़ी से बचने के लिए भूलकर भी न करें ये काम


Rajasthan News: झालना, अमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में तेंदुओं की संख्या में हुई 43 फीसदी की बढ़ोतरी, जानें पूरे आंकड़े