Rape Cases in Rajasthan: बाड़मेर जिले में रेप के बाद दलित महिला को जिंदा जलाने को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इस घटना को लेकर विपक्ष राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाया है कि सरकार तुष्टिकरण में डूबी हुई है. 


क्या कहा है गजेंद्र सिंह शेखावत ने 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शेखावत ने कहा, ''एक दलित महिला के घर में एक मुस्लिम व्यक्ति दिनदहाड़े घुसता है, उसके साथ बलात्कार करता है. पीड़िता को आग लगाकर उसकी हत्या करने का प्रयास करता है. सरकार तुष्टिकरण में डूबी हुई है. 24 घंटे तक पीड़िता को बालोतरा के उस अस्पताल में बिना मुकदमा दर्ज़ किए रखा गया, जहां बर्न यूनिट नहीं है,बर्न का कोई डॉक्टर नहीं है.'' 






दलित महिला से बलात्कार और जलाने की घटना कहां की है


आपको बता दें कि बाड़मेर जिले के बागुंडी गांव की एक ढाणी की रहने वाली दलित महिला के साथ उसकी पड़ोसी मुस्लिम युवक ने गुरुवार को बलात्कार किया था. बलात्कार के बाद आरोपी ने महिला पर तेजाब से हमलाकर आग लगा दी थी.इससे पीड़िता बुरी तरह झुलस गई थी. उसे गंभीर हालत में बालोतरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से डॉक्टरों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया था. शुक्रवार देर रात पीड़िता की उपचार के दौरान मौत हो गई. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Congress: राजनीतिक नियुक्तियों के इंतजार में राह देख रहा कांग्रेस कार्यकर्ता! कब मिलेगा उसे उसका इनाम?