Udaipur News: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की राजनीतिक गणित बैठाई जा रही है.पार्टी के नेता तो टिकट मांग ही रहे थे लेकिन अब समाजों ने भी मांग खड़ी करना शुरू कर दी है.उदयपुर में डांगी, पटेल, पाटीदार समाज सामाजिक चिंतन शिविर हुआ. इसमें सभी ने एकजुट होकर अपने समाज के लिए टिकटों की मांग की. उनका कहना था कि जो पार्टी समाज के उम्मीदवार को टिकट देगी, वोट उसी को जाएगा.शिविर में इसके अलावा शैक्षिक और सामाजिक बातों पर भी चर्चा हुई.


कौन कौन से समाज ने मांगा टिकट


डांगी, पटेल, पाटीदार समाज का यह सामाजिक चिंतन शिविर उदयपुर के नगर निगम सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित किया गया.इसमें मेवाड़ और वागड़ के साथ गुजरात के डांगी पटेल पाटीदार समाज के लोगों ने हिस्सा लिया.इस दौरान समाज को आगे बढाने और विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई. 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के लोगों ने कहा कि इन दिनों राजीतिक दलों द्वारा समाज के लोगों को राजनीति से दूर कर दिया गया है.ऐसे में समाज एकजुट होकर इस बार उसी को वोट देगा जो समाज के उम्मीदवार को टिकिट देगा. चिंतन शिविर के दौरान समाज के लोगों को उचित दर्जा दिलाने के लिए भी रणनीति तैयार की गई.इसमें शिक्षा बेरोजगारी और महिला उत्थान के लिए समाज एकजुट हो होकर आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया.इस दौरान शिक्षा के साथ-साथ समाज में बाल विवाह, पेरावणी प्रथा जैसी कुरीतियों पर रोक लगाने को लेकर भी चर्चा की गई.


महासम्मेलन आयोजित करेगा समाज


समाज के प्रबुद्ध जनों ने कहा कि जून में एक विशाल महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.इसमें समाज के दो लाख से अधिक लोग जुटेंगे.जिस को लेकर चर्चा की गई की गांव-गांव इस महासम्मेलन की जानकारी पहुंचाई जाएगी. हर गांव और ढाणी से लोग इस सम्मेलन में शामिल होंगे.अभी तो इस सम्मेलन में गांव के पदाधिकारी ही पहुंचे हैं.भीड़ तो महासम्मेलन में जुटेगी.इस चिंतन शिविर में उत्तर प्रदेश प्रयागराज के डॉक्टर सुधीर पटेल,डूंगरपुर जिला उप प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार,वल्लभनगर विधानसभा प्रत्याशी उदय लाल डांगी, पूर्व विधायक मावली दलिचंद डांगी आदि उपस्थित थे.


ये भी पढें


Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान विवाद सुलझाना रंधावा के बस की बात नहीं, दिल्ली में हो पंचायत, कांग्रेस के इस नेता ने क्यों दिया ऐसा बयान