Dausa News: दौसा में वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य व्यवस्था, कलेक्टर ने चिकित्सा मंत्री की बैठक में खोली पोल
दौसा जिले में चिकित्सा व्यवस्था की पोल खुद कलेक्टर कमर जमाल चौधरी ने आयोजित बैठक में खोल दी. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बैठक कर रहे थे.
Dausa News: दौसा जिले में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह वेंटिलेटर पर आ चुकी है. लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. चिकित्सा व्यवस्था की पोल खुद कलेक्टर कमर जमाल चौधरी ने आयोजित बैठक में खोल दी. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा की मौजूदगी में कहा कि अस्पतालों से आए दिन शिकायतें आती हैं. अगर मैं अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लूं तो लोग कलेक्टर के खिलाफ काली पट्टी बांधकर घूमने लगेंगे. कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा जिले की चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बैठक कर रहे थे.
कलेक्टर ने खोली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल
बैठक में कलेक्टर सहित जिले के कई और भी विभागों से अधिकारी मौजूद थे. मंत्री की मौजूदगी में कलेक्टर ने कहा कि दौसा के रामकरण जोशी अस्पताल से निशुल्क दवा और निशुल्क जांच की सुविधा नहीं मिलने की शिकायत आती है. कलेक्टर की बात सुनकर परसादी लाल मीणा नाराज हो गए. उन्होंने पीएमओ शिवराम मीणा से अस्पताल में ओपीडी और डॉक्टरों की संख्या के बारे जानकारी मांग ली. मंत्री के सवाल पर पीएमओ शिवराम मीणा को जवाब देते नहीं बना.
चिकित्सा मंत्री के गृह जिले का हाल बेहाल
आपको बता दें कि दौसा चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का गृह जिला है. दौसा के रामकरण जोशी सरकारी अस्पताल में पिछले कई दिनों से अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निशुल्क दवा और निशुल्क जांच योजना को सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि मानते हैं. ऐसे में जिला कलेक्टर का स्वास्थ्य व्यवस्था का पोल खोलना चर्चा का विषय बन गया है.
Rajasthan News: सीएम गहलोत ने बताया 'मेंटल डिस्टर्ब' तो अब गुलाबचंद कटारिया ने किया ये पलटवार