Dausa Crime News: दौसा जिले के डीडवाना थाना क्षेत्र में एटीएम लूट की साजिश नाकाम हो गई. बदमाशों ने आधी रात को सर्दी का फायदा उठाते हुए एटीएम लूटने का प्रयास किया था. लेकिन धमाके की आवाज पर लोगों की नींद खुल गई और बदमाश एटीएम छोड़ कर भाग गए. लूट के लिए बदमाश साथ में गैस कटर लेकर पहुंचे थे और शटर के हिस्से को काटकर अंदर रखे एटीएम को उखाड़ा और चार पहिया वाहन से रस्सी बांधकर तोड़ दिया.


लोगों की नींद खुलने पर एटीएम छोड़कर भागे लुटेरे 


बदमाशों ने गाड़ी से बांधकर एटीएम को जैसे ही तोड़ा क्षेत्र में जोरदार धमाका होने पर लोग नींद से जाग गए. लोगों को देखकर लूट के लिए आए बदमाश एटीएम को छोड़कर गाड़ी लेकर भाग गए. क्षेत्रवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम संचालक, ठेकेदार को बुलाया. एटीएम छोड़कर भागे लुटेरों का अभी तक पता नहीं चला है क्योंकि लुटेरों ने मौके पर लगे सीसीटीवी के तार काट दिए थे.


एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने आए लुटेरों की कोशिश लोगों के जागने से नाकाम हो गई. लुटेरों का निशाना लाखों रुपए से भरा एटीएम था. पुलिस अधीक्षक ने एटीएम तोड़ने की वारदात को गंभीर मानते हुए तुरंत टीम बना दी. क्षेत्र की नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन अब तक सुराग नहीं मिल सका है. लोगों ने एटीएम लूट के लिए आने वाले बदमाशों का पता लगाने और क्षेत्र में पुलिस की गश्ती को और बढ़ाने की मांग रखी है. 


Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत रामनगर से लड़ेंगे चुनाव, हरक सिंह रावत की बहू को भी कांग्रेस ने दिया टिकट


Dry Days in Delhi: शराब पीने वालों के लिए बढ़िया खबर, दिल्ली में 21 नहीं, सिर्फ 3 दिन होगा 'ड्राई डे', जानिए पूरा मामला