Dausa Kidnapping Case: ऐशो आराम से गुजरे जिंदगी इसलिए व्यापारी के बेटे को किया अगवा, किडनैपर्स ने किया खुलासा
दौसा जिले के बांदीकुई का छात्र अनमोल 25 अप्रैल को अनमोल कॉलेज से अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में कार सवार युवकों ने अनमोल अरोड़ा को गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया था.
Dausa Crime News: दौसा के बांदीकुई में हुई किडनैपिंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने किडनैप लड़के को सीकर के दस्तयाब कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 25 अप्रैल को दिनदहाड़े व्यापारी के बेटे का अपहरण कर लिया था, तब से ही पुलिस को अपहरणकर्ताओं की तलाश थी. वहीं अब पुलिस को सफलता मिल गई है.
ये था मामला
दरअसल दौसा जिले के बांदीकुई का छात्र अनमोल 25 अप्रैल को अनमोल कॉलेज से अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में बलेनो सवार युवकों ने अनमोल अरोड़ा को गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया था. क्योंकि अपहरण दिनदहाड़े हुआ था इसलिए पुलिस पर भी काफी दबाव था. वहीं पुलिस ने इस मामले में बिना किसी कोताही के जिला स्तर पर कई टीमें बनाकर छात्र की तलाश शुरू कर दी.
ऐसे हुआ खुलासा
वहीं एसपी राजकुमार गुप्ता और एडिशनल एसपी लालचंद कायल, उप पुलिस अधीक्षक बांदीकुई उदय सिंह मीणा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर जांच शुरू की गई. नाकाबंदी भी की गई लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकला, क्योंकि अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर मुख्य मार्गो से न जाकर किसी लिंक मार्ग से अपहरण की घटना को अंजाम दिया और छात्र का अपहरण कर जयपुर होते हुए सीकर निकल गए
28 अप्रैल को मिली थी सूचना
अनमोल के अपहरण के बाद सीकर में होने की सूचना मिली तो छात्र अनमोल को सकुशल दस्तयाब करने में पुलिस ने जी जान लगा दी, जिसके तहत परंपरागत और अत्याधुनिक दोनों पुलिस ने छात्र को सकुशल सीकर के एक होटल दस्तयाब कर लिया.
इसलिए किया था अपहरण
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विवेक चतुर्वेदी से घटना के बारे में पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि आरोपियों द्वारा अन्य चार सूत्रधरों ने जयपुर के एक व्यापारी ( महाजन) के बच्चे के अपहरण की योजना बनाई थी, लेकिन जयपुर में सफलता नहीं मिलने के बाद उन्होंने अनमोल अरोड़ा को चिन्हित कर अपहरण किया. उधर किडनैपर के मुख्य सूत्रधार सिद्धार्थ सैनी ने अपना कर्जा चुकाने के लिए यह योजना बनाएं और उनके दो साथियों ने मकान बनाकर ऐशो आराम के लिए अपहरण कर परिवारजनों से एक करोड़ फिरौती मांगने की योजना बनाई थी, जिससे जिंदगी आसानी से गुजर सके.
ये भी पढ़ें