Indian Medical Association: दौसा जिले के लालसोट शहर की महिला डॉक्टर सुसाइड प्रकरण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब आईएमए ने दौसा जिला कलेक्टर को एक लेटर भेजकर अवगत कराया है कि डॉक्टर सुसाइड केस में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करवाने या उसकी सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से दिया जाएगा. डॉक्टर एसोसिएशन इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई चाहते हैं और अभी तक इस मामले का मुख्य अभियुक्त शिव शंकर उर्फ बल्या जोशी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. 


मरने से पहले लिखा था सुसाइड नोट


दरअसल लालसोट में 29 मार्च को लालसोट के आनंद हॉस्पिटल में एक महिला को प्रसव हुआ. प्रसव के बाद उस महिला की मौत होने के चलते प्रसव कराने वाली डॉक्टर अर्चना शर्मा पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ. उधर मरीज की मौत होने के बाद धारा 302 दर्ज हुई तो डॉक्टर ने अगले दिन आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले महिला डॉक्टर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा. जिसमें यह बताया गया है कि मैं अपने पति और बच्चों से बहुत प्यार करती हूं. मुझे कुछ लोग परेशान कर रहे हैं. मैंने प्रसूता महिला को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह बच नहीं पाई. जिसमें मेरा कोई कसूर नहीं है. शायद मेरी मौत ही मुझे बेगुनाह साबित करे. फिर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्चना शर्मा महिला ने सुसाइड कर लिया था. 


Rajasthan: प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला, 1 करोड़ से ज्यादा हड़प गए अधिकारी, 12 हुए निलंबित


मिलेगा इनाम


इस सारे मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और प्राइवेट अस्पतालों द्वारा महिला डॉक्टर पर इलाज के दौरान 302 का मुकदमा दर्ज होने को लेकर जगह-जगह धरना-प्रदर्शन हुए. 4 दिन बाद धरने पर बैठे डॉक्टर की सरकार ने मांगे मानी और कार्रवाई का भरोसा दिया. जिसके तहत अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है लेकिन मुख्य आरोपी अभी पकड़ से बाहर है. जिसके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने ₹50000 का इनाम दस अप्रैल तक पकड़ने वाले के लिए घोषित किया है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan में डिस्कॉम ने रमजान के दौरान बिजली नहीं काटने के दिए थे आदेश, BJP ने की आलोचना तो बैकफुट पर आई सरकार