Dr. Archana Sharma suicide case: दौसा में डॉ. अर्चना शर्मा सुसाइड मामले में अभी तक मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इस पर राजस्थान पुलिस ने ₹5000 का और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने ₹50000 का इनाम रखा हुआ है. दौसा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक डॉ. अर्चना आत्महत्या मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस का कहना है कि अब तक मुख्य आरोपी शिव शंकर उर्फ बल्या अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.


अब एसपी राज कुमार कहते हैं कि इस मामले में जोशी का स्टैंडिंग वारंट भी न्यायालय द्वारा पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस नियम अनुसार कार्रवाई करेगी. कई जगहों पर शिव शंकर की तलाश के लिए पुलिस गई हुई है और इस मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है.


क्या था मामला?


29 मार्च को दौसा जिले के लालसोट आनंद हॉस्पिटल की डॉक्टर अर्चना शर्मा ने आत्महत्या की थी. जिसके बाद कुछ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया. उसमें से एक आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. एक महिला की प्रसव के दौरान मौत होने के बाद महिला डॉक्टर पर 302 का मुकदमा दर्ज हुआ था. नतीजतन महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मोर्चा खोला तभी से मामला बढ़ता जा रहा है.


Rajasthan के इस गांव में है मगरमच्छों का डेरा, डर के साए में जीने को मजबूर हैं लोग


डॉक्टरों में रोष


पुलिस जोशी को पकड़ने के लिए प्रयासरत है. लेकिन मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. आपको बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सूचना देने वाले को 50 हजार इनाम की घोषणा की है, लेकिन अभी तक मामले में कोई खास गिरफ्तारी नहीं होने से डॉक्टर कम्युनिटी में रोष बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Sirohi News: सिरोही में एसीबी की कार्रवाई, रिश्वत लेते फूड इंस्पेक्टर और एक कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ा