दौसा में सरकारी पैसे लूटने और काम में बाधा डालने का आरोप, महिला निरीक्षक ने मामला दर्ज कराया
Dausa News: राजस्थान के लालसोट में परिवहन अधिकारी मुक्ता सोनी ने डंपर जांच के दौरान अकरम उर्फ बबलू और अन्य पर 1.34 लाख लूटने और सरकारी काम में बाधा का मामला दर्ज कराया.
Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में सोमवार (22 जुलाई) को क्षमता से अधिक भरे डंपरों की जांच कर रही परिवहन विभाग की महिला निरीक्षक ने कुछ लोगों के खिलाफ राजस्व राशि लूटने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप मामला दर्ज कराया है.
थानाधिकारी हवा सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग की महिला निरीक्षक मुक्ता सोनी ने अकरम उर्फ बबलू और अन्य के खिलाफ 1.34 लाख रुपये की राजस्व राशि लूटने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में यह मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि माफिया ने कैश से भरा सुटकेश और चालान बुक भी अपने साथ ले गए. आरोप है कि इस दौरान परिवहन इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी भी की गई.
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, परिवहन निरीक्षक ने सोमवार सुबह सवाई माधोपुर रोड पर लालसोट क्षेत्र में अनाज मंडी के पास बजरी ले जा रहे क्षमता से अधिक भरे दो डंपरों को रुकवाया था औक उनके पास डंपर और बजरी की ढुलाई से संबंधित कोई कागज नहीं थे.
कार्रवाई का विरोध किया विरोध
पुलिस के अनुसार, परिवहन निरीक्षक जब वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई कर रही थी उसी दौरान बिना नंबर के कुछ वाहनों से आए अकरम और उसके अन्य साथियों ने जब्ती की कार्रवाई का विरोध किया और उनका ब्रीफकेस लूटकर ले गये. हवा सिंह ने बताया कि ब्रीफकेस में वाहनों के चालान की सरकारी राशि और अन्य सरकारी दस्तावेज थे. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
सवाई माधोपुर से दौसा पहुंची अवैध बजरी
अवैध बजरी खनन में शामिल लोग सवाई माधोपुर जिले से दौसा तक अवैध बजरी खनन कर लाते है और इसे डंपरों में भरकर पहुंचाते हैं. परिवहन मंत्रालय ने इस बजरी माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है. हालाँकि, माफिया की गुंडागर्दी के कारण परिवहन विभाग के कर्मचारियों पर हमले और चोटें जैसी घटनाएँ हुईं.
ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ भड़का गुस्सा, RTE दस्तावेज की प्रतियां जलाकर किया विरोध