Dausa News: दौसा पुलिस ने इनामी शातिर चोर को घेराबंदी कर रिवॉल्वर सहित धर दबोचा है. आरोपी विधायकों और वीआईपी की लग्जरी गाड़ियों की चोरी का शौकीन है. पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया कि आरोपी को लग्जरी गाड़ियां चुराने में महारत हासिल है. अनिल पुत्र मुरारी लाल शंकरपुर थाना बालाघाट जिला करौली का रहनेवाला है. पूर्व में राजस्थान और मध्य प्रदेश के विधायकों की लग्जरी गाड़ी पर हाथ साफ कर चुका है.


5 वर्षों से फरार इनामी बदमाश धराया


जयपुर, अलवर, करौली, दौसा जिले में चोरी, नकबजनी, मारपीट हत्या के प्रयास में डेढ़ दर्जन से अधिक मामले अनिल के खिलाफ दर्ज हैं. बदमाश पिछले 5 वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस रेंज स्तर के टॉप टेन अपराधों में 5 हजार का इनामी शामिल है. पुलिस ने एक देसी कट्टा, 315 बोर और दो जिंदा कारतूस सहित एक बिना नंबर की मेजर की गाड़ी भी बरामद की है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और भी कई वारदात के खुलासे की उम्मीद है.


Rajasthan News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का दिल्ली दौरा, शक्ति प्रदर्शन के साथ विरोधी खेमे को दिया संदेश


जयपुर रेंज का टॉप टेन है अपराधी


टॉप टेन बदमाश को सिकंदरा मेगा हाईवे से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत 15 मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से अभियान चलाया जा रहा था. डीएसटी दौसा को मुखबिर से सूचना मिली की जयपुर रेंज का टॉप टेन अपराधी बिना नंबर की मेजर की जीप से सिकंदरा अलवर मेगा हाईवे पर बांदीकुई की तरफ जा रहा है. सूचना पर पुलिस की टीम ने पीछा कर धर दबोचा. 


Rajasthan 8th Board Exam: इस बार नए नियमों के साथ हो रही परीक्षा, पहली बार जोड़ा गया फेल करने का प्रावधान