Dausa Viral Video: राजस्थान (Rajasthan) के दौसा (Dausa) में नायाब तरीके से शराब के ठेके का प्रचार करने का मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ई- रिक्शा से सस्ती शराब बेचने वाले ठेके का प्रचार किया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार यह वीडियो दौसा जिले के मण्डावर नगर पालिका क्षेत्र का है, जहां एक शराब के ठेकेदार द्वारा शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर जोरशोर से प्रचार किया जा रहा है. ई- रिक्शे पर शराब बेचने के मामले का उजागर तब हुआ, जब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
लाउडस्पीकर के माध्यम से बताई जा रही है शराब की कीमत
जानकारी के अनुसार ठेकेदार द्वारा शराब की बिक्री अधिक करने के लिए और युवाओं को सस्ती शराब का प्रलोभन देकर, उसके ठेके से शराब खरीदने के लिए ऑफर दिया जा रहा है. वीडियो में लाउडस्पीकरों पर शराब के ठेके से शराब खरीदने पर भारी छूट का प्रलोभन देने की अनाउंसमेंट भी साफ सुनी जा सकती है. ई-रिक्शा से शराब के प्रचार-प्रसार पर अब लोग सवाल उठा रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन तंज करते हुए कहा कि मनमानी तरीके से ऐसे गांव में शराब का खुलेआम प्रचार कैसे किया जा सकता है? लोगों ने कहा कि मण्डावर उपखण्ड क्षेत्र में प्रशासन और आबकारी विभाग इस मामले में आंख मूंदे हुए हैं.
स्थानीय लोगों ने की रोक लगाने की मांग
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन से सम्पर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो पाई है. दौसा में ऐसे खुलेआम शराब की बिक्री और प्रचार- प्रसार से शहर के लोग आश्चर्यचकित हैं.
वायरल वीडियो में लाउडस्पीकर से कहते हुए सुना जा सकता है कि अंग्रेजी शराब की कीमतों में भारी छूट दी जा रही है. वीडियो में आगे बीयर की कीमत बताते हुए भी सुना जा सकता है. स्थानीय लोगों ने इसे गलत बताते हुए नशे का बढ़ावा देने का आरोप लगाया है, साथ ही लोगों ने इस पर रोक लगाने की मांग भी उठाई है.
ये भी पढ़ें: Bharatpur News: भरतपुर में 'परंपरा' के नाम पर अंधविश्वास, बच्चों के सिर पर मुर्गा घुमाकर किया जाता है ये दावा