Dausa Rape Case: राजस्थान के दौसा जिले में शादी समारोह के दौरान 6 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 24 घंटे में 500 लोगों से पूछताछ कर और 150 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आखिर दरिंदगी को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को दबोच लिया है.


दौसा जिला पुलिस ने एक होटल में शादी समारोह के दौरान 6 साल की बच्ची को अकेला पाकर दरिंदगी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार मीना पुत्र किशोरी लाल (28) गांव बाढ़ रसूलपुरा थाना आंधी जिला जयपुर हाल मधुर विहार कॉलोनी सैंथल रोड थाना कोतवाली का रहने वाला है.
 
पुलिस ने क्या कहा?
एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि 7 दिसंबर को थाना कोतवाली इलाके में एक मैरिज गार्डन में शादी का कार्यक्रम था. वर-वधु दोनों पक्ष के लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे. परिवादी की तीन छोटी बच्चियों को नींद आने की वजह से उन्होंने उन्हें हॉल में सुला दिया. रात करीब 11 बजे बच्चियों की मां और दादी उन्हें लेने गई. दोनों ने एक-एक बच्ची को गोद में ले लिया. बाहर उनकी गाड़ी खड़ी थी, तीसरी बड़ी बच्ची को साथ ले जाने के लिए शादी में मौजूद लोगों से सहायता पाने के लिए इधर-उधर देख रही थी, तभी आरोपी ने कहा कि आप चलो मैं बच्ची को लाता हूं.


अंदर जाकर बच्ची को अकेला देखकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया. बच्ची के चिल्लाने पर उसे चुप कराकर बाहर पिकअप गाड़ी में इंतजार कर रही उसकी मां और दादी के पास छोड़ दिया. किसी को शक न हो इसलिए आरोपी होटल मैनेजर और अन्य से बात करते हुए घूमते हुए पैदल-पैदल अपने घर चला गया.आरोपी द्वारा इस घटना को बड़े ही शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया.


आलाअधिकारियों ने किया मौके मुआयना     
घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी रेंज उमेश चंद दत्ता और एसपी वन्दिता राणा द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया. पुलिस अधिकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. आईजी रेंज और एसपी ने इस मामले में अलग-अलग टीमों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत, शंकर लाल मीणा और सीओ कालू राम मीणा के सुपरविजन में अलग-अलग टास्क दिया गया.


500 लोगों से की गई कड़ी पूछताछ
गठित एसआईटी द्वारा वर-वधु पक्ष के करीब 300 लोगों के अलावा होटल के कर्मचारी, कैटरिंग स्टाफ, आसपास के पड़ोसी और सन्दिग्ध में शामिल करीब 200 लोगों से पूछताछ की गई. घटनाएं स्थल के आसपास और शहर के करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग, शादी समारोह में आए फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर से भी पूछताछ की गई. इस दौरान एसआईटी टीम ने कर करीब 800 से 900 फोटोग्राफ और 4 घंटे की वीडियो ग्राफी का गहनता से विश्लेषण किया.


साइबर सेल द्वारा घटनास्थल का तकनीकी विश्लेषण किया गया. शहर के असामाजिक तत्वों और सन्दिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गई. प्राप्त तथ्यों और साक्ष्यों का संकलन कर संदिग्ध अनिल कुमार को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. जिसे बापर्दा गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan News: गजेंद्र सिंह शेखावत ने विपक्ष पर लगाया जाति और धर्म के आधार पर बांटने का आरोप, बोले- 'पूरे देश में चार जातियां...'