Dausa Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के दौसा (Dausa) में एक चार साल की बच्ची के साथ एक सब-इंस्पेक्टर द्वारा रेप (Rape) किए जाने की घटना सामने आई है. यह भी बताया जा रहा है कि रेप के बाद जब बच्ची के पिता शिकायत के लिए थाने पहुंचे तो उन्हें ही पकड़कर हवालात में डाल दिया गया और मारपीट भी की गई. इस संबंध में दौसा की एसपी का बयान सामने आया है. एसपी वंदिता राणा (Vandita Rana) ने बताया है कि इस संबंध में शिकायत मिली है और आरोपी पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच आगे चल रही है. 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वंदिता राणा ने बताया, ''परिवादी के द्वारा रिपोर्ट देने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एफआईआर करने के बाद अडिशनल एसपी जांच कर रहे हैं, जांच की सारी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है. जुर्माना प्रमाणित पाए जाने पर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. उन्हें कल सस्पेंड किया गया था. उनके अपराध से जुड़ी रिपोर्ट आईजी साहब को भेज दी जाएगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''



विपक्ष के निशाने पर है कांग्रेस
नाबालिग के पिता के साथ हुई मारपीट को लेकर एसपी वंदिता राणा ने कहा, ''उस संबंध में जांच की जा रही है और उस आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.'' बताया जा रहा है कि यह घटना दौसा के रहगर बस्ती में हुई है. जब यह बच्ची घर से बाहर खेल रही थी तभी आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और फिर अपने घर में रेप किया.


इसके बाद बच्ची अपने मां के पास गई और पूरी बात बताई. परिवार के लोग जब शिकायत करने थाने गए तो पिता को पकड़कर हवालात में डाल दिया गया. इस मामले में विपक्षी बीजेपी ने राजस्थान सरकार को घेरा है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को जो कुशासन दिया है उसी का नतीजा है कि बेटियों से दरिंदगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.


ये भी पढ़ें-  Rajasthan Election 2023: ‘कांग्रेस की चाल, चेहरा और चरित्र बेनकाब, राम नाम से...’, प्रमोद कृष्णम के बयान पर बोले सीपी जोशी