Water Crisis in Dausa: दौसा जिले में पिछले कई दशकों से पेयजल संकट गंभीर समस्या बन चुकी है. आज राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने जलदाय मंत्री महेश जोशी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मीणा के साथ प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा. प्रतिनिधिमंडल में दौसा शहर के कई पार्षद, सरपंच और अन्य गणमान्य लोग शामिल थे. उन्होंने जलदाय मंत्री महेश जोशी से मुलाकात कर पानी की समस्या का मुद्दा उठाया. 


पाली जिले में पानी की ट्रेन तो दौसा में क्यों नहीं नहीं?


राजस्थान के पाली जिले में वाटर ट्रेन चलाकर पीने का पानी मुहैया करवाया जा रहा है. मंत्री से मुलाकात कर मांग की गई कि उसी तर्ज पर दौसा जिले की जनता को भी वाटर ट्रेन के माध्यम से पानी दिया जाए. इसके संबंध में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द मांग का परीक्षण करवाकर उचित फैसला लिया जाएगा. सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 अप्रैल तक उचित फैसला हो जाना चाहिए वरना 16 अप्रैल को विशाल जनसमूह के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा.


Rajasthan News: राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को लगने वाला है झटका, पढ़ें पूरी खबर


जलदाय मंत्री ने समस्या के हल का दिया है आश्वासन


राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पहले भी दौसा जिले के लिए पानी की समस्या का मुद्दा उठा चुके हैं और उन्होंने राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर भी अवगत करा दिया था. लेकिन अब गर्मी के मौसम में समस्या विकराल होती चली जा रही है. लोग सरकार की व्यवस्था को नाकाफी बता रहे हैं. देखना होगा जलदाय मंत्री के आश्वासन का क्या नतीजा निकलता है? क्या दौसा जिले को पानी की ट्रेन मिलेगी या फिर मंत्री का आश्वासन बेकार जाएगा?


Jaipur Education Hub: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जयपुर आनेवाले छात्रों के लिए अहम खबर