Rajasthan Crime News: राजस्थान में दौसा जिले के रेटा गांव का एक वायरल वीडियो सामने आया है. आरोप है कि जमीनी विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं से अभद्रता की और महिला को धक्का देकर गिरा दिया. इतना ही नहीं, इसका वीडियो भी बनाया गया. यह भी आरोप लगाया गया है कि SHO ने युवक पर पत्थर फेंके. इस मामले में पुलिस ने चार महिलाओं सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 


थानाधिकारी महावीर सिंह के मुताबिक खारवाल ढाणी के छुट्टन और उसके चचेरे भाई राजू खारवाल के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. इस जमीन के विवाद को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है. इस पर स्टे हैं. रविवार को राजू खारवाल की ओर से जमीन पर निर्माण कार्य चलाया जा रहा था. छुट्टन और उसके परिवार ने उसका विरोध किया.  






पुलिस पर अभद्रता करने का लगाया आरोप
छुट्टन ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान छुट्टन पक्ष की महिलाओं का पुलिस से विवाद हो गया पुलिस ने महिलाओं को धक्का देकर गिरा दिया. धक्का-मुक्की की इस दौरान एक युवती ने थानाधिकारी कॉलर पकड़ लिया. पुलिस और महिलाओं के बीच चल रहे धक्का मुक्की और पुलिस के द्वारा अभद्रता की जा रही थी. तो उस दौरान एक व्यक्ति ने छत से वीडियो बना रहा था.  


उसका आरोप है कि थानाधिकारी ने उसे पर पत्थर फेक थे. महावीर सिंह थाना अधिकारी के अनुसार दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर झगड़े की सूचना मिली थी. इस प्रमुख पर पहुंचे तो महिलाएं पुलिस से उलझ गई, जिस पर एफआईआर दर्ज कर गुलाब देवी, संतरा देवी, रसाली देवी, नीतू देवी, मुकेश, धर्म सिंह, नाथू लाल को गिरफ्तार किया गया है. 


एक पक्ष ने शुरू किया पुलिस पर पथराव
डीएसपी दीपक कुमार मीणा का कहना है कि झगड़े की सूचना मिलने पर सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उस दौरान एक पक्ष ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें थाना इंचार्ज समेत ASI मुकेश, कॉन्स्टेबल लखन, हवलदार सिंह, बाबूलाल, नटवर और ललिता को चोटें आई है. मौके से तलवार भी बरामद की गई है. 


पुलिस को सूचना देने वाले छुट्टन का कहना है कि उसके चचेरे भाई को प्रशासन पूरा सहयोग दे रहा है जबकि जमीन विवाद को लेकर कोर्ट का स्टे चल रहा है. जब तक कोर्ट से निर्णय नहीं होता तब तक कोई निर्माण कार्य नहीं होगा. फिर भी निर्माण कार्य की सूचना देने पर हमारे साथ इतनी बदसलूकी हुई. 


यह भी पढे़ं: 'पूरा विश्वास है कि...', प्रियंका गांधी ने लिया वायनाड से लड़ने का फैसला तो बोले अशोक गहलोत और सचिन पायलट