Rajasthan: PM मोदी के दौरे से पहले दौसा में भारी मात्रा में मिला अवैध विस्फोटक पदार्थ, एक आरोपी गिरफ्तार
Dausa Police Found Explosives: PM मोदी के दौरे के दृष्टीगत सतर्कता बरती जा रहा है. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खान भांकरी रोड पर जा रही पिकअप को पकड़ा और 40 पेटी गुल्ला बरामद किए.
Explosives Found in Rajasthan: राजस्थान के दौसा से एक बड़ी खबर मिल रही है. थाना सदर दौसा की टीम ने पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ बरामद किए हैं. साथ ही, विस्फोटकों का जखीरा अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक आरोपी को भी गिरफतार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, खान भांकरी रोड एलआईसी ऑफिस के पास से एक आरोपी को गिरफ्त में लिया गया है, जो अवैध रूप से ट्रांसपोर्टेशन करता पाया गया. उसके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ डेटोनेटर, गुल्ला और कनेक्टिंग वायर बरामद किए गए हैं. साथ ही, एक पिकअप गाड़ी भी जब्त की गई है.
बरामद किए गए ये विस्फोटक पदार्थ
प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे के दृष्टीगत पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. इस दौरान गुरुवार, 9 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल एक्टिव हुआ और खान भांकरी रोड पर जा रही पिकअप (जिसका नंबर RJ29 GA 2646 है) को रोककर उसकी चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान पिकअप में कुल 40 पेटी गुल्ला (हर पेटी में 9 गुल्ले, कुल 360 गुल्ले), डेटोनेटर के 13 पैकेट (हर पैकेट में 5 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कुल 65 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर) और 13 कनेक्टर वायर मिले.
पिकअप चालक राजेश मीना (उम्र 57 साल, निवासी व्यास मोहल्ला, दौसा) से विस्फोटकों को ट्रांसपोर्ट परिवहन करने का लाइसेंस और विस्फोटकों के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसके पास कोई लाइसेंस परमिट परमीशन नहीं है. वहीं, कब्जे में रखने और विस्फोटकों के लाने-जाने का कोई वैध कारण भी नहीं बता सका. ड्राइवर राजेश मीना के पास अग्निशमन यंत्र, विस्फोटक परिवहन करने का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र नहीं होने के साथ वाहन के साथ ना तो कोई विशेषज्ञ ब्लास्टर था ना ही कोई कागजात बिल वाउचप पाए गए.
पुलिस ने दर्ज किया केस
वाहन चालक राजेश मीना ने विस्फोटकों के जखीरे को अवैध रूप से कब्जे में रखने और परिवहन करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Dacoit Madho Singh: सेना का कंपाउंडर कैसे बना चंबल का खूंखार डकैत? पढ़ें 23 कत्ल करने वाले माधो सिंह की कहानी