Dausa Crime News: अगर आपके पास भी बिजली के बिल (Electricity Bill) का बकाया वाला मैसेज आए तो सावधान हो जाइए क्योंकि शातिर ठगों ने खाते से पैसे उड़ाने का नया तरीका निकाला है. आम आदमी आए दिन साइबर अटैक में फंस जाता है जिसके बाद उसका अकाउंट खाली कर लिया जाता है. राजस्थान (Rajasthan) के दौसा (Dausa) जिले में नरेंद्र कुमार जैन के मोबाइल पर एक एसएमएस आता है कि आपका बिजली का बिल बाकी है अगर बिल नहीं भरा तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा. 


कैसे हुई धोखाधड़ी
उस मैसेज में संपर्क के लिए मोबाइल नंबर भी दिए गए थे जिस नंबर पर बात करके अपने बिजली के बिल की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. जैसे ही नरेंद्र कुमार जैन ने अपने मोबाइल नंबर से उस नंबर पर फोन किया तो फोन करने के बाद जिस आदमी ने फोन रिसीव किया उसने नरेंद्र जैन को बताया कि आपका बिजली का बिल बकाया है और आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा. 


Ajmer News: अजय देवगन की फिल्म में नहीं दिखा था स्टंट तो दर्शक ने कर दिया था केस, अब अदालत से अभिनेता को मिली राहत


94 हजार उड़ा दिया
इसके बाद नरेंद्र जैन ने जवाब दिया कि मेरा कोई बिजली का बिल बाकी नहीं है उसके बदले नरेंद्र को यह बताया गया कि अगर आप का बिल बाकी नहीं है तो आप 2 रुपये का एक मैसेज अपने फोन नंबर से करें और एक ऐप डाउनलोड करें जिसका क्विक सपोर्ट है. नरेंद्र जैन ने ऐप डाउनलोड किया और सामने वाला आदमी जैसे जैसे बताते गया वह वैसे करते गए. पहले तो उन्होंने 2 रुपये का मैसेज किया जिसके बाद उनके अकाउंट से पूरे 94,000 रुपये कट गए.


खाता खाली हो गया
अब नरेंद्र जैन बैंक खाते से 94000 जाने के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए साइबर सेल के पास गए हैं. उनका कहना यह है कि एटीएम द्वारा उन्होंने 2 रुपये का पेमेंट किया था और उसके द्वारा बताई गई ऐप को डाउनलोड किया था जिसके बाद उनका एसबीआई खाता खाली हो गया.


क्या काम करता है एप
क्विक सपोर्ट एप्लीकेशन एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसे अगर आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके किसी दूसरे आदमी को उसका पासवर्ड बता देंगे तो वह आपका मोबाइल डिस्प्ले खुद के मोबाइल पर कॉल कर कुछ भी कर सकता है. आपका डाटा बैलेंस या कुछ और चोरी कर सकता है, इसलिए सावधान हो जाइए. अगर आपके पास भी इस तरह के कोई मैसेज आते हैं तो सतर्कता के साथ किसी साइबर एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही आगे कार्यवाही करें. नरेंद्र जैन के साथ हुआ फ्रॉड किसी के साथ भी हो सकता है. उनका बैंक अकाउंट अनुमति के बाद ब्लॉक कर दिया गया है. अब उनके खाते में महज 500 रुपये के आसपास ही शेष हैं.


Rajasthan News: राजस्थान में गर्मी की छुट्टियों के 'विरोध' में उतरे टीचर, जानें क्या है पूरा मामला