Dausa News: राजस्थान (Rajasthan) में दौसा जिले के उपखंड महुआ के कंचनपुर के 23 वर्षीय पवन सिंह गुर्जर के शहीद होने की सूचना पर क्षेत्र में शोक. शनिवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कंचनपुरा पहुंचा जिसके बाद रीति रिवाज के अनुसार शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. शहीद पवन सिंह गुर्जर को मुखाग्नि उनके ताऊ के लड़के नरेन्द्र ने दी.


ये लोग शामिल हुए
अंत्येष्टि के दौरान सैनिकों द्वारा सलामी दी गई. शहीद को बांदीकुई विधायक जी आर खटाणा महुआ विधायक ओमप्रकाश हुड़ला, दौसा जिला कलेक्टर कमर उल जमाल चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह, पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा, डीएसपी बृजेश कुमार सहित सैनी सेना से आए अधिकारियों ने श्रद्धंजलि दी.




Delhi corona Update: दिल्ली में कोरोना के 517 नए मामले, 4.21% पहुंची पॉजिटिविटी रेट


कौन थे पवन गुर्जर
इससे पूर्व शहीद का पार्थिव शरीर सेना के विमान से जयपुर पहुंचा जहां एयरपोर्ट पर शहीद को सेना के जवानों और अधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई. पवन गुर्जर राजपूत आरआर जम्मू कश्मीर के शोपियां में सैनिक थे. वे अपने पिता के सबसे छोटे बेटे थे. उनके दो बड़े भाई गांव में खेती का कार्य करते हैं. पवन गुर्जर का विवाह जुलाई 2021 में हुआ था. वे 18 फरवरी 2022 को एक महीने की छुट्टी काटकर गए थे. उनकी पत्नी सपना की अंतिम बार 14 अप्रैल दोपहर 2 बजे पवन गुर्जर से बात हुई थी.


लोगों का हूजूम उमड़ा
पुलिस प्रशासन के काफिले के साथ तिरंगे में लिपटा शहीद का शव फूलों से सजे सेना के ट्रक में जिधर से गुजरा लोग कतार में खड़े होकर शहीद अमर रहे के जयकारे लगाते हुए नजर आए. कंचनपुरा गांव से करीब 3 किलोमीटर पहले ही खेरला बुजुर्ग मोड़ पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. शहीद के इंतजार में लोग काफी देर पहले से ही वहां खड़े थे. पूरे गांव में सन्नाटा छा गया.




सभी की आंखें नम
पवन गुर्जर के पार्थिव शरीर को कंचनपुरा पहुंचा तो सभी लोगों की आंखें नम हो गईं. वहीं सैनिकों ने शहीद के पार्थिव शरीर को मोक्ष धाम तक पहुंचाया जिसके बाद गांव के मौजूद लोगों की आंखों में आंसू आ गए. इस दौरान गांव के लोगों ने पवन गुर्जर अमर रहें के नारे लगाए. सेना के जवानों ने तीन चक्र गोलियां चलाकर शहीद को अंतिम विदाई दी.


Mumbai News: शिवसेना विधायक मंगेश कुदालकर की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला, आत्महत्या की आशंका