Dausa News: पानी पर पहरा सुनने में अजीब लगता होगा लेकिन अब जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पानी का दुरुपयोग करने वालों को नोटिस थमाना शुरू कर दिया है. राजस्थान (Rajasthan) में दौसा जलदाय विभाग के एक्सईएन राम लखन मीणा और एईएन हनुमान मीणा पानी की किल्लत के चलते शहर में पानी के हालातों का जायजा लेने पहुंचे तो उन्हें पानी के दुरुपयोग के कई मामले देखने को मिले. 


ऐसे हो रहा दुरुपयोग
मंडी रोड निवासी विनोद चौधरी अपनी गाड़ी धोते हुए मिले. काफी देर तक उनसे बात कर समझाया गया और भविष्य में पानी का दुरुपयोग नहीं करने की हिदायत दी गई. एक जगह पीने योग्य जल से मकान का निर्माण किया जा रहा था. वहां पीएचईडी की टीम पहुंची तो देखकर दंग रह गई. उन्हें भी पानी का दुरुपयोग नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया. इसके बाद एक ऐसा नल मिला जिससे पानी व्यर्थ ही सड़कों पर बह रहा था. इसके मालिक को भी पानी के दुरुपयोग का मामला बताकर नोटिस दिया गया.


Jodhpur News: महिलाओं के बेंत से मार खाने पर तय हो जाता है रिश्ता, जानिए कैसे हुई इस अनोखी परंपरा की शुरुआत


पानी के लिए हाहाकार
बता दें कि पानी के लिए दौसा जिले में पिछले कई वर्षों से हाहाकार मचा हुआ है जिसके चलते हर बार राजनेता राजनीति करने के लिए पानी लाने का आश्वासन देते हैं और जीत जाने के बाद कुछ नहीं करते और जनता प्यासी मरती है. हाल ही में पानी के लिए राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीना की अगुवाई में मटका फोड़ आंदोलन हुआ था. इस आंदोलन के तहत दौसा के प्रभारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने 7 दिन में दौसा को पानी उपलब्ध करवाने की बात कही थी जिसके बाद धरना समाप्त हुआ.


कार्रवाई होगी-एईएन
जब हालात बिगड़ गए तो जलदाय विभाग ने पानी की सुध लेने की सोची. विभाग समय रहते अगर कार्रवाई करता तो आज कम से कम लोगों को पीने का पानी तो नसीब होता. अब जल पर पहरा लगा दिया गया है. ऐसे में देखने वाली बात है कि यह पहरा कबतक चलेगा और कितने लोगों पर पानी के दुरुपयोग के नोटिस जारी होंगे और किस तरह की कार्रवाई होगी. जलदाय विभाग के एईएन हनुमान मीणा का कहना है कि पानी का दुरुपयोग करने वाले लोगों को हिदायत देकर समझाया गया है. भविष्य में जरुरत पड़ी तो कार्रवाई होगी.


Jaipur News: जयपुर में इस दिन से सिंगल यूज प्लास्टिक पर लग जाएगा पूरी तरह बैन, निगम कमिश्नर ने दी यह जानकारी