Dausa Crime News: दौसा में रेप और हत्या के आरोपी के घर को पीड़िता के रिश्तेदारों ने किया आग के हवाले, कई झुलसे
Dausa Rape and Murder News Today: बीते माह 27 अप्रैल को एक विवाहिता के साथ कथित तौर रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इस हादसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
![Dausa Crime News: दौसा में रेप और हत्या के आरोपी के घर को पीड़िता के रिश्तेदारों ने किया आग के हवाले, कई झुलसे Dausa Rape and Murder Accused House Set to Fire by Victims Relative Dausa Crime News: दौसा में रेप और हत्या के आरोपी के घर को पीड़िता के रिश्तेदारों ने किया आग के हवाले, कई झुलसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/fc57800dac4bbb3bb631b58de0f425c61714736795705651_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dausa Rape and Murder Case: राजस्थान के दौसा जिले में रेप और हत्या के एक आरोपी के घर में पीड़िता के रिश्तेदारों ने आग लगा दी. पुलिस ने शुक्रवार (2 मई) को इस हादसे की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गुरुवार (2 मई) की रात जिस समय आग लगाई गई, उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के घर में आगजनी में शामिल लोगों में से कुछ झुलस गए हैं. दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि 27 अप्रैल को एक विवाहिता के साथ कथित तौर पर रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी और उसका शव 28 अप्रैल को बरामद किया गया था.
पुलिस कर चुकी है आरोपी को गिरफ्तार
दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि इस मामले में आरोपी को 29 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता के रिश्तेदारों का एक समूह आरोपी के घर पहुंचा और वहां आग लगा दी, जिससे मकान आंशिक रूप से जल गया.
'आरोपी घर में लगाने के दौरान 7 से 8 लोग झुलसे'
मानपुर के पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीणा ने बताया कि घटना में शामिल सात से आठ लोग झुलस गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि आक्रोशित लोगों ने एक पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मीणा ने बताया कि रेप का आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: बाल विवाह रोकने के लिए जोधपुर जिला प्रशासन अलर्ट, यहां बनाया गया 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)