Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरे पांच साल के बच्चे को बचाने का अभियान बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. अधिकारियों ने बताया कि बच्चा बोरवेल में सोमवार करीब तीन बजे से 150 फुट की गहराई पर फंसा हुआ है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बचाव अभियान के तहत बोरवेल के समानांतर जमीन खोदी है.


एनडीआरएफ के कमांडेंट योगेश कुमार ने बताया कि ‘ड्रिलिंग’ मशीनों से 110 फुट तक खुदाई की जा चुकी है और काम जारी है. उन्होंने कहा, 'फिर हम क्षैतिज रूप से बोरवेल में बच्चे के पास पहुंचेंगे.' उन्होंने कहा, 'चुनौती यह है कि हम 150 फुट तक जा सकते हैं, उससे आगे नहीं. एनडीआरएफ बचावकर्मी बच्चे को बचाने के लिए सुरक्षात्मक उपकरणों के साथ नीचे जाएंगे.'


कमांडेंट ने बताया कि इलाके में 160 फुट पर पानी हो सकता है इसलिए इलाके में सबमर्सिबल पंप शुरू कर दिए गए हैं, ताकि बचाव अभियान में भूमिगत जल से कोई बाधा न हो. उन्होंने बताया कि जमीन के अंदर भाप होने के कारण टीम को बोरवेल में उतारे गए कैमरे से बच्चे की गतिविधियां पता लगाने में दिक्कत आ रही है.


उन्होंने कहा कि ड्रिलिंग मशीनों ने 110 फीट तक खुदाई की है और योजना 150 फुट की गहराई तक जाने की है जहां बच्चा फंसा हुआ है. दौसा जिले के पापडदा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर पांच वर्षीय आर्यन कालीखाड़ गांव में एक कृषि क्षेत्र में खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गया था.


Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में सिपाही ने महिला कॉन्स्टेबल को मारी गोली, फिर की आत्महत्या की कोशिश