Dausa News Today: राजस्थान के दौसा जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार (6 जुलाई) को यह जानकारी दी. यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. 


इस संबंध में बांदीकुई के थानाधिकारी प्रेम चंद ने बताया कि यह घटना शनिवार (6 जुलाई) सुबह दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में हुई, जब एक निजी स्कूल का छात्र यतेंद्र उपाध्याय (16) गलियारे में बेहोश होकर गिर गया.






'छात्र का हार्ट रोग का चल रहा था इलाज'
बांदीकुई के थानाधिकारी प्रेम चंद  ने बताया कि स्कूल प्रशासन छात्र को नजदीकी अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


उन्होंने बताया कि मृतक छात्र यतेंद्र ने पांच जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया था. पुलिस के मुताबतिक, मृतक छात्र यतेंद्र उपाध्याय का हृदय रोग से संबंधित उपचार चल रहा था.


घटना की वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र के जमीन पर गिरते ही मौके पर मौजूद एक स्कूल कर्मचारी दौड़कर उसे संभालता है. घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन में अफरा तफरी मच गई. स्कूल प्रशासन ने आनन फानन में छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


सुबह स्कूल पहुंचा था छात्र
दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, छात्र यतेंद्र बांदीकुई थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ने गया था. सुबह छात्र स्कूल पहुंचा था, इसी दौरान जब वह स्कूल में कक्षा की तरफ जा रहा था, अचानक जमीन पर गिर पड़ा. यह पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. 


अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद छात्र के परिजनों ने पोस्टमार्ट कराने से मना कर दिया. पुलिस ने इस मामले में डॉक्टरों के स्टेटमेंट और मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए आगे कार्रवाई नहीं की. फिलहाल पुलिस ने शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है


ये भी पढ़ें: गुलाब की पंखुड़ी और लौंग से कैंसर ठीक करने का दावा, भरतपुर पुलिस का कथित बाबा पर एक्शन