Dausa News: प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने किया हंगामा
Dausa Murder Case: दौसा में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. इसकी खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Dausa News Today: राजस्थान के दौसा जिले में प्रेम प्रसंग में एक 25 वर्षीय युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर युवती के परिजनों ने हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. आज शनिवार सुबह मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक का शव लेने से इंकार कर दिया.
परिजनों और ग्रामीणों ने थाने के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे. यह घटना लालसोट के राहुवास थाना क्षेत्र के जगनेर गांव का है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक
जानकारी के अनुसार लालसोट के झांपदा गांव के रहने वाले युवक लल्लू प्रसाद (25) का राहुवास थाना क्षेत्र के गांव जगनेर की रहने वाली युवती से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे लल्लू प्रसाद युवती से मिलने के लिए जगनेर गांव में पहुंच गया.
लल्लू प्रसाद के युवती के घर में घुसते ही उसके परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. वहां से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को राहुवास सीएचसी में भर्ती कराया. युवक की हालत गंभीर होने पर उसे दौसा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
पीड़ित परिजनों ने की मुआवजे की मांग
युवक की मौत के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों भड़क गए, उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी, 25 लाख रुपये का मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग करने लगे.
इस दौरान परिजन ग्रामीणों के साथ पॉलीवे थाना राहुवास के सामने धरने पर बैठ गए. परिजनों से शव को लेने से इंकार कर दिया है. पुलिस और प्रशासन के जरिये मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को मनाने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस ने क्या कहा?
सीओ चारुल गुप्ता ने बताया कि लगभग रात को 12 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि घर में चोर घुस आया है. जिसके साथ लोगों जरिये मारपीट की जा रही है. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को लालसोट अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीओ चारुल गुप्ता ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को युवक गंभीर रुप से घायल अवस्था में मिला. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, स्थिति गंभीर होने पर उनसे जिला अस्पताल दौसा के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में BJP अध्यक्ष के बाद अब बड़े बदलाव की तैयारी, 50 साल से कम उम्र के नेताओं के लिए आया ये अपडेट