Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र के महाराजसर गांव के खेतों में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. खेतों पर फसल की कटाई करने गये किसानों ने खेत में शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये.
मृतक की शर्ट के कॉलर पर ट्रेलर का टैग लगा था और मृतक के हाथ पर उसका नाम लिखे होने पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक सुरेंद्र अलवर के खेड़ली थाना इलाके में संध्या का नगला गांव का रहने वाला है.
साले की शादी में शामिल होने आया था सुरेंद्र
मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक सुरेंद्र अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए भरतपुर आया था. 4 मार्च की शादी थी. 5 मार्च को रात को लगभग 9 बजे बाहर घूमने को कहकर ससुराल से निकला था. जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं लगा. आज सुरेंद्र का शव खेतों में पड़ा मिला.
जानकारी के अनुसार सेवर थाना क्षेत्र के महाराजसर गांव में आज सुबह के समय किसान खेतों की तरफ गए थे. इस दौरान उन्होंने खेतों में एक शव पड़ा देखा. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो कुछ नहीं मिला. मृतक की शर्त पर एक टेलर का टैग लगा था.
जिससे मृतक के गांव संपर्क किया गया और परिजनों को घटना की सूचना दी गई. पुलिस शव को लेकर आरबीएम अस्पताल पहुंची. शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. अस्पताल मृतक के परिजन भी पहुँच गए.
क्या कहना है परिजनों का ?
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सुरेंद्र अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र के संध्या का नगला गांव का रहने वाला है. 4 मार्च को उसके साले रोहताश और बनवारी की शादी थी. वह अपने दोनों साले की शादी में शामिल होने के लिए अपने घर से शादी से 15 दिन पहले अपनी ससुराल भरतपुर के विजय नगर आ गया.
4 मार्च की शादी होने के बाद 5 मार्च को रात करीब 9 बजे वह घर से घूमने की कहकर निकला था .उसके बाद वह घर नहीं लौटा. सुरेंद्र के ससुराल वालों ने रिश्तेदारी में उसकी तलाश की. उसके घर पर सुरेंद्र का पता किया गया लेकिन, सुरेंद्र का पता कही नहीं लगा. आज सुबह सुरेंद्र का शव खेतों में पड़ा मिला.
हत्या की जताई आशंका
सुरेंद्र के परिजनों का कहना है कि किसी ने सुरेंद्र की हत्या कर उसका शव खेतों में फेंक दिया है, जहां सुरेंद्र का शव मिला है. उस तरफ उनकी कोई रिश्तेदारी भी नहीं है. सुरेंद्र वहां क्यों जाएगा. सुरेंद्र मजदूरी करता था. किसी ने सुरेंद्र की हत्या कर उसके शव को खेतों में फेंक दिया है.
क्या कहना है पुलिस का
सेवर थाना प्रभारी अनिल जसौरिया ने बताया है कि सूचना मिली थी कि महाराजसर गांव के खेतों शव पड़ा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किये गए. शव को अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया शिनाख्त होने पर परिजनों को सुचना दी. मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने की शिकायत दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है और मामले की जांच कर रही है.