नागौर जिले में शादी के नाम पर लूटपाट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला नागौर जिले के  डेगाना थाना क्षेत्र के खेड़ी शीला गांव का है. इस गांव का एक युवक जयपुर में रहकर कामकाज करता था. वहां उसकी मुलाकात दो लोगों से हुई. उन लोगों ने उसकी शादी कराने का आश्वासन दिया. वो लोग युवक को अपने साथ कानपुर लेकर गएय वहां उन्होंने युवक की शादी कराई. वहां से फोन पर युवक ने बताया कि वह अब राजस्थान के लिए निकलने वाला है. इसके अगले ही दिन रात उसकी लाश उसके गांव से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर मिली. मृतक के माता-पिता ने शादी के लिए कानपुर ले जाने वाले लोगों पर हत्या और लूटपाट का आरोप लगाया है.


 खेड़ी शीला गांव निवासी श्रवण जयपुर में रहकर काम करता था. उसकी पत्नी की सात साल पहले मौत हो गई थी. उसकी एक बेटी भी है. पत्नी की मौत के बाद वह दूसरी शादी करना चाहता था. जयपुर में उसके साथ आंतरोली सांगा निवासी श्यामलाल चोयल का करता था. श्यामलाल और उसकी पत्नी ने बताया था कि उसके बड़े भाई रामलाल के लड़कों के लिए वो लोग उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से लड़की लाकर शादी करवाई है. अब उन्हीं लड़कियों में एक की छोटी बहन से उन्होंने श्रवण की शादी का भरोसा दिलाया. इसके लिए उन्होंने पैसों की मांग की. 


कहां का है यह मामला


श्रवण के पिता ने बेटे की खुशी के लिए कर्ज लेकर  उसकी शादी करवाने को तैयार हो गए. जब उन्होंने श्यामलाल से श्रवण के साथ चलने की बात की तो उसने उन्हें साथ ले जाने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि परेशान क्यों होते हो, एक दो दिन में श्रवण की शादी करवा कर दुल्हन के साथ लौट आएंगे. श्रवण को शादी के लिए श्मामलाल और उसकी पत्नी चार नवंबर को अपने साथ उत्तर प्रदेश के कानपुर ले गए. 


श्रवण के पिता ने पांच नवंबर से 26 नवंबर के बीच उनके बैंक खाते में दो लाख 41 हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट के जरिए भेजे. कुछ रुपये नगद भी लिए गए थे. शादी के लिए श्रवण के पिता ने करीब चार लाख रुपए दिए थे. श्रवण ने 27 नवंबर को दिन में पिता को अपनी शादी की फोटो भेजी. इनमें घूंघट निकाले एक लड़की को वह मंगलसूत्र पहना रहा था और उसकी मांग में सिंदूर भर रहा था. 


तीन लोगों पर हत्या का केस


श्रवण ने उस दिन बताया कि वह रात को वो राजस्थान के लिए निकलेगा और एक दिन जयपुर में रुकेगा. इसके बाद पत्नी के साथ अपने गांव पहुंचेगा. लेकिन 28 नवंबर की रात उसकी लाश गांव से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर मिली.उसके सिर के अलावा शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे. श्रवण के माता-पिता ने इस मामले में शादी कराने वाले तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.


ये भी पढ़ें


Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, CM अशोक गहलोत आज जाएंगे कोटा-झालावाड़