Rajasthan Election News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रंग में रंगा हुआ है. चुनाव को संपन्न कराने में कई सरकारी कर्मचारियों की मेहनत शामिल होती है. ऐसे में चुनावी तैयारियों में जुटे कर्मचारियों को इस चुनावी समर में एक खुश खबरी मिली है. राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ गया है. वित्त विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब चार प्रतिशत बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है. यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2023 से लागू होगी.
इस बात की जानकारी देते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्विटर (एक्स) पर ट्वीट किया था, हालांकि उन्होंने थोड़ी ही देर बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. दरअसल राजस्थान में चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू है. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना ट्वीट बाद में डिलीट कर लिया.
गहलोत ने ट्वीट कर बताया था इसे त्योहार का उपहार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा था- त्योहार पर उपहार. इसके आगे उन्होंने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के फैसले को निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिलने की जानकारी दी थी. गहलोत ने बताया था कि इस कदम से 8 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 4 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को फायदा होगा. राजस्थान में महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है. हालांकि गहलोत ने बाद में इस ट्वीट को हटा लिया.
राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. फिलहाल राज्य में चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. चुनावी की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है, ऐसे में किसी तरह के उल्लंघन से बचने के लिए गहलोत ने अपने ट्वीट को समय रहते ही हटा लिया. मालूम हो कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं.