Jodhpur News: जोधपुर संभाग सीआईडी की खास सिपाही फीमेल डॉग कैमरी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई.  कैमरी वर्ष 2012 से वर्ष 2021 तक संभाग में होने वाले वीआईपी मूवमेंट, रैली और सभाओं के दौरान अपनी नाक से सूंघकर उस जगह की स्थिति बताने में माहिर थी. कैमरी ने अपने कार्यकाल के दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य वीआईपी मूवमेंट की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई थी.


कैमरी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान सीआईडी विभाग के कई अधिकारियों की आंखें नम हो गईं. फीमेल डॉग कैमरी बहुत चंचल और नाक से सूंघने में माहिर थी. वह किसी भी गाड़ी के नीचे लगे विस्फोटक को निकाल कर ले आती थी. विस्फोटक को सूंघने में माहिर होने की वजह से वह संभाग के कई जिलों में होने वाली रैलियों और सभाओं में सक्रिय रुप से अपनी भूमिका अदा करती थी. कैमरी की सक्रिय भूमिका के चलते हैंडलर को कई बार पुरस्कृत किया गया.


लेब्रा प्रजाति की फीमेल डॉग कैमरी को सीआईडी के लिए खास ट्रेनिंग दी गई थी. इसका जन्म 11 नवंबर 2011 को हुआ था. कैमरी ने 13 दिसंबर 2021 को अंतिम सांस ली.  इंटेलिजेंस अधिकारी और हैंडलर ने उसे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. इस दौरान कई अधिकारी और हैंडलर की आंखें नम हो गईं. डीवाईएसपी मेघाराम प्रमोद पांडे जाकिर हुसैन और हैंडलर हरिराम ने माला पहनाकर राजकीय सम्मान के साथ उसे अंतिम विदाई दी.  सीआईडी के अधिकारियों का कहना है कि हमारी खास सिपाही हमें छोड़कर चली गई.


ये भी पढ़ें:


Omicron Case in Bihar: ऑमिक्रॉन के खतरे पर बोले CM नीतीश- हम बहुत ज्यादा सावधान, तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन का काम


Ujjain News: उज्जैन पुलिस में तैनात DSP डॉली से खौफ खाते हैं अपराधी, ब्लाइंड मर्डर केस सुलझाने में हासिल है महारत