देश में घट रही बेरोजगारी दर लेकिन राजस्थान समेत इन राज्यों में अभी भी बुरा हाल, देखें पूरी लिस्ट
आंकड़ों के अनुसार मार्च में हरियाणा में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक 26.7 प्रतिशत रही. उसके बाद राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में यह 25-25 प्रतिशत रही. बिहार में बेरोजगारी की दर 14.4 तक रही.
![देश में घट रही बेरोजगारी दर लेकिन राजस्थान समेत इन राज्यों में अभी भी बुरा हाल, देखें पूरी लिस्ट Decreasing unemployment rate in the India but still more unemployed in Rajasthan and Haryana देश में घट रही बेरोजगारी दर लेकिन राजस्थान समेत इन राज्यों में अभी भी बुरा हाल, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/29168189244eabb0c3647bc0c31fc004_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Unemployment Rate: अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर लौटने के साथ देश में बेरोजगारी की दर घट रही है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमआईई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. सीएमआईई के मासिक आंकड़ों के अनुसार देश में बेरोजगारी की दर फरवरी में 8.10 प्रतिशत थी, जो मार्च में घटकर 7.6 प्रतिशत रह गई.
इतनी है शहरी और ग्रामीण बेरोजगारी दर
दो अप्रैल को यह अनुपात और घटकर 7.5 प्रतिशत रह गया. शहरी बेरोजगारी की दर 8.5 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह 7.1 प्रतिशत रही. भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के अर्थशास्त्र के सेवानिवृत्त प्रोफेसर अभिरूप सरकार ने कहा कि बेरोजगारी की दर घट रही है, लेकिन भारत जैसे ‘गरीब’ देश की दृष्टि से यह अब भी काफी ऊंची है.
पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी अनुपात में गिरावट से पता चलता है कि कोविड-19 महामारी के बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है. सरकार ने कहा, "लेकिन भारत जैसे गरीब देश के लिए बेरोजगारी दर अभी काफी ऊंची है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बेरोजगारी को नहीं झेल सकते. इसलिए उनको खाने-कमाने के लिए जो भी रोजगार मिल रहा है, वे उसके लिए तैयार हो जाते हैं."
जानें किस राज्य में कितनी है दर
आंकड़ों के अनुसार, मार्च में हरियाणा में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक 26.7 प्रतिशत रही. उसके बाद राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में यह 25-25 प्रतिशत रही. बिहार में बेरोजगारी की दर 14.4 प्रतिशत, त्रिपुरा में 14.1 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 5.6 प्रतिशत रही. अप्रैल, 2021 में कुल बेरोजगारी की दर 7.97 प्रतिशत थी. पिछले साल मई में यह 11.84 प्रतिशत के उच्चस्तर पर पहुंच गई थी. मार्च, 2022 में कर्नाटक और गुजरात में बेरोजगारी की दर सबसे कम 1.8-1.8 प्रतिशत रही.
ये भी पढ़ें
Barmer News: सीएम अशोक गहलोत बोले- हमारे बजट की देशभर में हो रही तारीफ, अगला बजट इससे भी शानदार होगा
Rajasthan: राजस्थान में दिखी अनोखी खगोलीय घटना, तेज रफ्तार और रौशनी में निकला उल्कापिंड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)