Deeg Accident News: राजस्थान के डीग (Deeg) जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में वैन के ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की तभी अचानक ट्रक ने ईको वैन (Van) में सामने से टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से वैन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और वैन में सवार तीनों स्कूली बच्चों को चोट लगी है. वैन के ड्राइवर को रारह अस्पताल में इलाज के बाद भरतपुर (Bharatpur) के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. 


बताया गया है कि शनिवार सुबह भरतपुर-मथुरा हाईवे पर रारह की तरफ से वैन बच्चों को लेकर भरतपुर की तरफ आ रही थी. हाइवे पर शहीद वीरेंद्र सिंह पेट्रोल पंप के पास वैन में सामने से एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे तीन स्कूली बच्चे घायल हो गए. तीनों बच्चों का उपचार कराकर घर भेज दिया गया. बच्चों के परिजनों ने एक प्राइवेट ईको वैन लगाई हुई थी जिससे बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए लाने और ले जाने का काम किया जाता है. 


वैन में सवार भाई-बहन हुए घायल
रोजाना की तरह आज भी वैन का ड्राइवर बिल्ला निवासी भरतपुर तीनों बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था. तभी शहीद वीरेंद्र सिंह पेट्रोल पंप के पास वैन के ड्राइवर ने एक वाहन को ओवरटेक किया और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. वैन में रसूलपुर गांव के भाई बहन मयंक (13), लक्ष्मी (16) और रारह के रहने वाला दुर्गेश (14) बाबा सुग्रीव स्कूल  जाते समय घायल हो गए. टक्कर इतनी तेज थी की, वैन के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वैन और ट्रक की टक्कर की आवाज सुनकर वहां पर लोग इकट्ठे हो गए और लोगों ने ट्रक ड्राइवर को मौके पर पकड़ लिया. और पुलिस को सूचना दी. 


क्या कहना है पुलिस का 
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. कुम्हेर थाने के एएसआई बनवारी लाल कुंतल ने बताया है कि सूचना मिली थी कि एक वैन और ट्रक की टक्कर हो गई है जिसके बादर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. वैन क्षतिग्रस्त हालत में थी. तीन स्कूली बच्चे और ईको का ड्राइवर घायल हो गया था. बच्चों को मामूली चोट आई थी जिनका प्राथमिक उपचार कराकर उन्हें घर भेज दिया है. ड्राइवर को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान कैबिनेट में जगह पाने के लिए जोड़-तोड़ में जुटे भरतपुर के 5 विधायक, बड़े नेताओं से किया संपर्क