Rajasthan News: डीग जिले के सरकारी स्कूल का कमरा गिरने से तीन छात्र घायल, अस्पताल में भर्ती
DEEG Accident News: डीग जिले के मसानी मोहल्ला में स्थित एक सरकारी स्कूल का कमरा अचानक धराशाई होकर गिर गया. धराशाई हुए कमरे के मलवे की चपेट में कक्षा 7 में पढ़ने वाले तीन छात्र आ गए है.
राजस्थान के डीग जिले के मसानी मोहल्ला में स्थित एक सरकारी स्कूल का कमरा अचानक धराशाई होकर गिर गया. धराशाई हुए कमरे के मलवे की चपेट में कक्षा 7 में पढ़ने वाले तीन छात्र आ गए है. घायल तीनो छात्रों को स्पताल में भर्ती कराया गया है. स्कूल का एक कमरा कई वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ था जो आज अचानक गिर पड़ा था.
जानकारी के अनुसार डीग कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित मसानी मोहल्ला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित है जहां आज कक्षा 7 में पढ़ने वाले तीन छात्र स्कूल में टॉयलेट करने गए थे और जब वह वापस अपने क्लास रूम की तरफ आ रहे थे तभी वहां स्थित एक पुराना कमरा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा. तीनों छात्र कमरे के मलबे की चपेट में आ गए और घायल हो गए.
बताया गया है कि कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र अंशु कुमार के ज्यादा चोट आई हैं इसलिए अंशु को भरतपुर जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है अंशु के दोनों पैरों में चोट आई है, जबकि घायल अन्य दो छात्रों का इलाज डीग के अस्पताल में चल रहा है.
क्या कहना है घायल छात्र के माता -पिता का
अंशु के पिता का कहना है कि में मजदूरी करने गया था और मुझे सूचना मिली थी की स्कूल का कमरा गिर गया है जिसमें अंशु घायल हो गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचा हूं उनका कहना था की जब से स्कूल की बिल्डिंग बनी है उस पर प्लास्टर नहीं हुआ है.
दीवारों की ईंटें निकल रहीं हैं. 4 - 5 हम लोग उधर की तरफ गए थे. जब भी उसकी जर्जर हालत देखकर लोग कह रहे थे किसी दिन यह गिर न जाए. स्कूल का एक कर्मचारी बोला यह लेंटर की छत है नहीं गिरेगी. घायल छात्र अंशु की मां उषा देवी ने बताया कि मैं अपने खेत पर थी तभी सूचना मिली थी कि स्कूल में घटना घटित हो गई है और मेरे पुत्र के चोट लगी है. स्कूल का कमरा गिर पड़ा था जिसका मलवा मेरे बच्चे के ऊपर आकर गिर गया उससे वह घायल हो गया है.
क्या कहना है जिला शिक्षा अधिकारी का
जिला शिक्षा अधिकारी नीलकमल ने बताया है की सरकारी स्कूल का कमरा धराशाई हो गया है कमरे के मलवे से तीन छात्र घायल हो गए है एक छात्र को ज्यादा लगी है उसे भरतपुर रेफ़र जांच कमिटी गठित की है जाच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाई की जाएगी.