Rajasthan Assembly News: राजस्थान के डीग जिले में तीन विधानसभा सीट आती है. विधानसभा चुनाव 2023 में तीनों सीट पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक जीत कर विधानसभा पहुंचे है. कांग्रेस का डीग जिले से सूपड़ा साफ हो गया है. हालांकि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डीग को नया जिला बनाकर नै सौगात दी थी फिर भी डीग जिले के लोगों ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है.
डीग जिले में तीन विधानसभा कामां ,नगर और डीग-कुम्हेर आती है. वर्ष 2018 के चुनाव में 2 सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और एक सीट नगर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी की जीत हुई थी. बसपा विधायक वाजिब अली ने बाद में कांग्रेस में विलय कर लिया था. सत्रह तीनों सीट पर कांग्रेस के विधायक थे. अब वर्ष 2023 के चुनाव में तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई है और कांग्रेस के प्रत्याशियों की हार हुई है. अब तीनों विधायक मंत्री बनने की दौड़ में शामिल है.
डीग जिले की तीनों बीजेपी विधायक पहली बार चुनाव में जीत कर विधानसभा पहुंचे है. राजस्थान में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है. भारतीय जनता पार्टी ने भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले है. राजस्थान में अभी मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है. इसलिए बीजेपी के सभी विधायक मंत्री बनने के लिए अपनी गोटी बिठाने का प्रयास कर रहे है.
नगर विधानसभा सीट पर जवाहर सिंह बेढ़म जीत कर पहुंचे है. जवाहर सिंह पहलीबार विधायक बने है. वर्ष 2018 में जवाहर सिंह कामां विधानसभा सीट से चुनाव लाडे थे और हार गए थे. भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2023 के चुनाव में जवाहर सिंह को नगर विधानसभा सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था. जवाहर सिंह पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने है. जवाहर सिंह बेढ़म वसुंधरा की सरकार में डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके है संगठा में भी कई पदों पर रहे है और संगठन में अच्छी पकड़ मानी जाती है. इसलिए जवाहर सिंह मंत्री पद की दौड़ में शामिल है.
कामां विधानसभा सीट पर बीजेपी की नौक्षम चौधरी चुनाव में जीत पर विधानसभा पहुंची है. नौक्षम चौधरी भी पहलीबार विधायक बनी है. नौक्षम चौधरी हरियाणा के नूंह मेवात की रहने वाली है नौक्षम चौधरी ने वर्ष 2019 में हरियाणा विधानसभा की पुन्हाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वहां चुनाव हार गई थी. विधानसभा चुनाव 2023 में नौक्षम चौधरी को कामां विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा गया था चुनाव जीतकर नौक्षम चौधरी विधानसभा पहुंची है. बताया जाता है की नौक्षम चौधरी दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के संपर्क में है इसलिए मंत्री पद की दौड़ में शामिल है.
डीग-कुम्हेर विधानसभा सीट राजस्थान की हॉट सीट मानी जाती है. डीग-कुम्हेर विधानसभा सीट पर हमेशा पूर्व राजपरिवार के सदस्य ही जीतकर विधायक बने है. इसलिए डीग-कुम्हेर विधानसभा को हॉट सीट माना जाता है. डीग-कुम्हेर विधानसभा सीट पर वर्ष 2023 के चुनाव में डॉ.शैलेश सिंह जीत कर विधानसभा पहुंचे है. डॉ. शैलेश सिंह भी पहली बार चुनाव जीत कर विधायक बने है. डॉ. शैलेष सिंह ने कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व राजपरिवार के सदस्य और कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह को हराया है इसलिए डॉ. शैलेश सिंह को मंत्री पद के दावेदार माना जा रहा है.
अब देखने वाली बात यह है कि अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में किस को जगह मिलती है. वैसे बताया जा रहा है की राजस्थान में किसको मंत्री बनाया जाएगा इसका फैसला दिल्ली से होगा. डीग जिले के तीनों विधायकों में से किसका नंबर आता है.
ये भी पढ़ें: Mahakal: नए साल पर श्रद्धालु भगवान महाकाल की भस्म आरती में आसानी से कर सकेंगे प्रवेश, जानिए पूरी प्रक्रिया