Rajasthan: डीग में इनामी साइबर ठग के तीन मंजिला मकान पर चला बुलडोजर, पुलिस की पकड़ से अब तक है दूर
डीग पुलिस ने साइबर ठग पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पांच हजार के इनामी दाऊद का तीन मंजिला मकान को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
Rajasthan News: डीग जिले में इनामी साइबर ठग के तीन मंजिला मकान को पुलिस ने धराशायी कर दिया. साइबर ठगी के मामलों में वांछित दाऊद कई वर्षों से फरार चल रहा है. कोटा पुलिस ने दाऊद के तीन मंजिला मकान को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया. दाऊद के खिलाफ कोटा में साइबर ठगी का दो मामला दर्ज है. साइबर ठगी का आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस अधीक्षक कोटा की तरफ से दाऊद की गिरफ्तारी के लिए 5000 रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है.
गौरतलब है कि साइबर ठगों के खिलाफ मार्च 2024 से भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश की निगरानी में ऑपरेशन एंटी वायरस चल रहा है. ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस ने अभी तक लगभग 400 से भी अधिक साइबर ठगों को हवालात पहुंचाया है. दाऊद डीग के गांव रायपुर सुकेती का रहने वाला है. डीग जिले के सीकरी पुलिस को भी दाऊद की तलाश है. 307 के मुकदमे में दाऊद फरार चल रहा है.
साइबर ठग का तीन मंजिला मकान बुलडोजर से ध्वस्त
नगर सीओ आशीष कुमार ने बताया कि डीग में भी साइबर ठगों की कमर तोड़ने के लिए ऑपरेशन एंटी वायरस चल रहा है. दाऊद ने रायपुर सुकेती में साइबर ठगी की काली कमाई से वन भूमि पर आलीशान मकान बनाया रखा था. लाखों रुपये के तीन मंजिला मकान को बुलडोजर चलाकर पुलिस की टीम ने धराशायी कर दिया. काफी समय से दो जिलों की पुलिस दाऊद को तलाश कर रही थी. सुराग नहीं लगने पर आज उसके तीन मंजिला पर बुलडोजर की कार्रवाई की गयी.
भेड़-बकरी चराने वाला भारतीय फंसा पाकिस्तान के ना-पाक जाल में, वीडियो बनाकर भेज रहा था सरहद पार