Deeg Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के डीग (Deeg) जिले की पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय को लोगों से पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली करने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम को निर्देश देकर अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन करने के निर्देश दिए गए. डीग जिला पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा निर्देश मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम द्वारा डीग-गोवर्धन रोड पर स्थित बहज चौकी पर डिकॉय ऑपरेशन किया गया.
तीनों पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित
इस डिकॉय ऑपरेशन के दौरान सहायक पुलिस उप निरीक्षक हरवीर सिंह, कॉन्स्टेबल अरुण सिंह बेल्ट नंबर 100 और कॉन्स्टेबल रामवीर सिंह बेल्ट नंबर 1561 पुलिस थाना डीग की भ्रष्टाचार और अवैध वसूली में संलिप्तता पाई गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय डीग द्वारा तीनों पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. इतना ही नहीं तीनों पर विभागीय जांच कर कार्रवाई भी की जा रही है.
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का
वहीं इस मामले में डीग जिला पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय का कहना है कि मुझे बहज चौकी पर लोगों से पुलिसकर्मियों के द्वारा अवैध वसूली किए जाने शिकायत मिल रही थी, जिस पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत डिकॉय ऑपरेशन करते हुए भ्रष्टाचार और अवैध वसूली में संलिप्त पाए गए तीनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है.
आगे भी ऐसे ही जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने लोगों से अपील की है कि किसी से भी कोई भी अवैध राशि की डिमांड करता है, तो सीधे पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर कर सकते हैं.