Rajasthan News: राजस्थान के डीग (Deeg) जिले के कामां थाना क्षेत्र में खुजली का इंजेक्शन लगवाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ कस्बे में एक डॉक्टर के पास गर्दन के पीछे दाद की दवा लेने गया था. डॉक्टर ने व्यक्ति को इंजेक्शन लगाया था. इंजेक्शन लगवाने के बाद व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ घर आ गया, लेकिन घर आते ही व्यक्ति बेहोश होकर गिर पड़ा. फिर उसके परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.


मृतक व्यक्ति के छोटे भाई बलवीर ने बताया कि, मेरा बड़ा भाई रंजीत (उम्र 34 साल) निवासी इंद्रा कॉलोनी घर के पास ही एक डॉक्टर के पास दवा लेने गया था. रंजीत के साथ उसकी पत्नी सोनिया भी गई थी. रंजीत की गर्दन के पीछे खुजली हो रही थी. घर से 100 मीटर की दूरी पर झोलाछाप डॉक्टर भगवान सिंह का क्लिनिक है. रंजीत ने झोलाछाप डॉक्टर भगवान सिंह को अपनी समस्या के बारे में बताया. डॉक्टर ने रंजीत के एक इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगवाने के बाद रंजीत अपनी पत्नी सोनिया के साथ घर आ गया. 


झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया गलत इंजेक्शन
मृतक व्यक्ति के छोटे भाई  ने बताया कि, घर आते ही अचानक रंजीत बेहोश होकर गिर पड़ा. उसके बेहोश होते ही परिजन तुरंत रंजीत को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर भगवान सिंह ने रंजीत के गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई. रंजीत के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद कामां थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. 


वहीं रंजीत की मौत की खबर सुनने के बाद झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लिनिक से फरार हो गया है. कामां थाना अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि विगत मंगलवार को सूचना मिली थी की डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद व्यक्ति की मौत हो गई है. मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाया गया. अब पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप कर जैसे ही परिजन रिपोर्ट देंगे तो विधिवत कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-Rajasthan News: 'दुराचारी शिक्षकों को उन्हीं की संपत्ति से करेंगे नेस्तनाबूत', भड़के मंत्री मदन दिलावर