Rajasthan Encounter: डीग के मेवात में पुलिस की साइबर ठगों से मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ के दौरान एक साइबर ठग घायल हो गया. ठग का दूसरा भाई अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घायल ठग की तलाशी में पुलिस को 1 देसी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, 13 सिम कार्ड, 4 फर्जी एटीएम और 1 मोबाइल मिले.


पुलिस ने आरोपी को जुरहरा अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस अधीक्षक राजेश मीना ने बताया कि एंटी वायरस अभियान के तहत साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है.


आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की दो साइबर ठग ठगी की वारदात को अंजाम देने गामड़ी से नोनेरा गांव की तरफ जा रहे हैं. उनके पास फर्जी सिम कार्ड, एटीएम और अवैध हथियार भी हैं. साइबर ठगों की सूचना पर पुलिस कुंदन के नगला के पास नहर पर पहुंची. पुलिस को दो लोग बाइक पर जाते हुए दिखाई दिए. दोनों पुलिस की गाड़ी को देखकर नहर की तरफ भागने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों को रुकने के लिए ललकारा. दोनों ने रुकने की जगह पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.


मुठभेड़ में एक साइबर ठग घायल, दूसरा फरार


पुलिस ने जमीन पर लेटकर जवाबी कार्रवाई के लिए मोर्चा संभाला. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली शरीफ को लगी. पैर में गोली लगने के बाद शरीफ जमीन पर गिर पड़ा. दूसरा ठग मुस्ताक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों भाई मेवात में साइबर ठगी का प्रशिक्षण देते हैं. मुठभेड़ में घायल शरीफ को आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उसके पास से 1 देसी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस और 13 सिम कार्ड, 4 फर्जी एटीएम और 1 मोबाइल जब्त किया गया है. बता दें कि ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस ने तीन महीने में लगभग 500 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. भारी मात्रा में फर्जी सिम कार्ड, एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं. 


NEET रिजल्ट को लेकर बड़ा विरोध, दोबारा एग्जाम कराने की मांग पर अड़े 20 हजार छात्र, सुप्रीम कोर्ट से मांगी मदद